हरियाणा

haryana

हरियाणा में ओमीक्रोन के विस्फोट पर होगी उच्च स्तरीय बैठक, 23 साल के कैदी ने पानीपत जेल में किया सुसाइड, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 3:34 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
हरियाणा टॉप 10

1. भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा, एक की मौत, करीब 10 लोगों के दबने की आशंका

भिवानी में पहाड़ खिसने (Hill slipped in bhiwani) से बड़ा हादसा हो गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें व डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से अधिक लोगों के दबे होने का समाचार भी मिला है.

2. करनाल सड़क हादसा: धुंध की वजह से दो चचेरे भाइयों की मौत, कुछ दिनों पहले हुई थी दोनों की शादी

करनाल सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत (karnal road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा धुंध की वजह से हुआ है.

3.नए साल की रात मुरथल में ढाबों ने की मनमानी, पुलिस ने काटे चालान, हुड़दंगियों पर किया लाठी चार्ज

नए साल की रात जिला सोनीपत के मुरथल ढाबों पर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन (Night Curfew Violation At Murthal Dhaba) किया गया. कई ढाबा संचालक भी मनमानी करते देखे गए. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने नाइट कर्फ्यू को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की.

4.हरियाणा में ओमीक्रोन के विस्फोट पर होगी उच्च स्तरीय बैठक, पाबंदियों को बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

हरियाणा में ओमीक्रोन और कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर की है.

5.जेल में बंद 23 साल के कैदी ने की आत्महत्या, पिता बोले- निर्दोष था मेरा बेटा

panipat crime news: पानीपत जेल में बंद एक कैदी द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया है. मृतक कैदी पर डबल मर्डर का आरोप था.

6. ambala weather updates: कोहरे के साथ हुई नए साल की शुरुआत, शीतलहर से गिरा पारा

इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अंबाला में नए साल की शुरुआत कोहरे (ambala weather updates) के साथ हुई. घना कोहरा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंबाला में शीतलहर (cold wave in ambala) के चलते पारा 9 डिग्री से भी नीचे आ गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक साल के पहले दिन में ही इस प्रकार की सर्दी और धुंध में सैर करना अच्छा लग रहा है.

7. हरियाणा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंचा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्थिति गंभीर

हरियाणा में प्रदूषण (pollution in haryana) का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली से लगते जिलों में प्रदूषण की मात्रा खराब श्रेणी में है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

8. हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, सातवें आसमान पर शिमला मिर्च की कीमत

fruits and vegetables price in haryana: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम रोजाना बदल रहे हैं. आज फिर हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नए दाम जारी कर दिए हैं. जानें आज क्या हैं हरियाणा में फल सब्जियों के दाम.

9. petrol diesel price in Haryana: नए साल पर लोगों को राहत, जानें क्या हैं आज के नए दाम

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट (petrol diesel new rate) जारी कर दिए हैं. शनिवार को नए साल के दिन लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आज हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदालव नहीं हुआ है.

10. सीएम मनोहर लाल ने दी नए साल की शुभकामनाएं, बताया क्या है सरकार का 2022 का संकल्प

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समस्त प्रदेशवासियों और राष्ट्र की सीमाओं पर तैनात जवानों को नये साल 2022 की शुभकामनाएं (Manohar Lal Khattar greetings on new year) दी. साथ ही आने वाले साल सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 1, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details