हरियाणा

haryana

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 18, 2020, 9:01 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news
haryana top 10 news

1. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार, ICU में रहेंगे अभी

मेदांता अस्पताल द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में गृह मंत्री अनिल विज का इलाज कर रहे डॉ.ए.के.दुबे ने बताया कि अनिल विज आईसीयू में भर्ती हैं और फिजियोथेरेपी सहित उनकी निरंतर देखभाल के साथ निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है.

2. अंबाला में बड़ा सड़क हादसा, कैंटर ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई. हादसा कैंटर और ऑटो के बीच हुआ.

3. नगर पालिका चुनाव: गंदगी से बदहाल उकलाना निवासी, स्वच्छता रहेगा बड़ा मुद्दा

नगर पालिका चुनाव में इस बार क्या चुनावी मुद्दा रहेगा? इस बात का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम उकलाना कस्बे के इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची. उकलाना निवासियों ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में इस बार स्वच्छता का मुद्दा बड़ा हावी रहेगा.

4. सरकार ने किसानों की सभी मांगें मानी, कृषि कानून रद्द नहीं हो सकते: अजय चौटाला

अजय चौटाला ने कृषि कानूनों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून रद्द नहीं हो सकते, लेकिन संशोधन जरूर हो सकता है. अजय चौटाला ने कहा कि आज तक कानून रद्द नहीं हुए हैं. सिर्फ संशोधन ही समाधान है.

5. 'पंजाब हरियाणा को छोटा भाई मानता है तो SYL का पानी क्यों नहीं देता'

संदीप सिंह का कहना है कि अगर पंजाब हरियाणा को अपना छोटा भाई मानता है तो वो उसके हिस्से का पानी क्यों नहीं देता. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अब शनिवार को सभी बीजेपी नेता एक दिन का उपवास भी रखेंगे.

6. स्वास्थ्य से खिलवाड़! फरीदाबाद में बढ़ रही झोलाछाप डॉक्टर्स की संख्या

फरीदाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झोलाछाप डॉक्टर वो होते हैं जिन्होंने ना तो डॉक्टरी की पढ़ाई की होती है और ना ही इनके पास कोई डिग्री होती है. प्राइवेट अस्पतालों में एक से दो साल अवैध रूप से प्रैक्टिस करते हैं और फिर किसी मोहल्ले में अपना क्लीनिक खोलकर बैठ जाते हैं.

7. समर्थकों के साथ किसानों की लड़ाई में होंगे शामिल: चौधरी बीरेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है, उन्होंने कहा कि वो दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सांकेतिक धरने देंगे. आसपास के किसानों को जागरुक करेंगे और लाव लश्कर के साथ सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेंगे.

8. किसान आंदोलन के बीच बीजेपी को याद आई SYL नहर, पार्टी कार्यकर्ता रखेंगे 1 दिन का उपवास

किसान आंदोलन की धार कम करने के लिए सरकार ने नई रणनीति बनाई है. जो है एसवाईएल नहर के पानी की मांग. एसवाईएल के पानी के मुद्दे को हरियाणा में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता 1 दिन का उपवास रखेंगे.

9. सरकार कॉरपोरेट घरानों के दबाव में ये कानून किसानों पर थोप रही है: किरण चौधरी

किरण चौधरी ने कहा कि ये कानून लागू होने के बाद किसान को जितना नुकसान होगा उससे ज्यादा आम आदमी को होगा. किसान को अपने उत्पादन औने-पौने दामों पर बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा.

10. सिंघु बॉर्डर पर टाइम पास के लिए ताश खेल रहे हरियाणा के किसान

ईटीवी भारत की टीम आपको किसानों आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. शुक्रवार को हमारे संवाददाता ने जींद और कैथल से आए कुछ किसानों से बात की. ये किसान धरनास्थल पर हुक्का जलाकर बैठे हैं और साथ में ताश खेलकर समय बिताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details