हरियाणा

haryana

Haryana Corona Update: दम तोड़ता कोरोना संक्रमण, सोमवार को मिले साल भर के सबसे कम केस

By

Published : Aug 30, 2021, 9:43 PM IST

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. जल्द ही हरियाणा कोरोना मुक्त (Haryana Corona Free) हो सकता है. सोमवार को पिछले एक साल के सबसे कम केस सामने आए. वहीं प्रदेश रिकवरी रेट भी तेजी से सुधर रहा है.

haryana corona update
haryana corona update

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) सुधर रहे हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही पूरा हरियाणा कोरोना मुक्त हो जाएगा. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. सोमवार को प्रदेशभर से सिर्फ 10 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 646 से घटकर 639 हो गई है. सोमवार को हरियाणा में केवल 5 जिलों से नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 5 मरीज गुरुग्राम जिले (New Corona Cases gurugram) से सामने आए हैं.




इसके अलावा 2 मरीज पलवल से, 1-1 मरीज कैथल, सिरसा, करनाल से सामने आए हैं. वहीं ऐसे 17 जिले हैं जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. सोमवार को साइबर सिटी से 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है. गुरुग्राम में 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

वहीं सोमवार को 16 मरीजों को प्रदेशभर के अस्पताल से छुट्टी मिली है. वहीं हरियाणा का नूंह जिला एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक मरीज की मौत भी हुई है. अबतक हरियाणा में 9,675 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 69 हजार 281 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश के लोगों को कुल 1 करोड़ 62 लाख 14 हजार 598 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 23 लाख 84 हजार 321 डोज गुरुग्राम में लगाई गई हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीनेशन ने भी अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढे़ं-बिना सुई के कैसे लगेगी कोरोना की ये नई वैक्सीन, जानिये दूसरे टीकों से कैसे है अलग ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details