हरियाणा

haryana

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 407 नये केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये नये निर्देश

By

Published : Apr 8, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 9:55 AM IST

हरियाणा में हर रोज सामने आ रहे नये कोरोना केस के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. पिछले एक साल से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुक्रवार को 24 घंटे में हरियाणा में कोरोना के 407 (Haryana covid cases in 24 hours) नये मामले सामने आये हैं. फरवरी में जहां 21 जिले कोरोना फ्री हो गये थे वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में ही ये फिर से 15 जिलों तक फैल गया है.

haryana corona cases today 8 april 2023
haryana corona cases today 8 april 2023

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना महामारी का खौफ एक बार फिर बढ़ गया है. हर रोज सामने आ रहे केस डराने लगे हैं. शुक्रवार को जारी हरियाणा कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में कुल 407 नये कोरोना के केस मिले हैं. इसके साथ हरियाणा में कुल कोरोना के मामले 1324 हो गये हैं. सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम जिले से मिल रहे हैं.

हरियाणा का साइबर सिटी गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. शुक्रवार को गुरुग्राम जिले में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 206 नये मरीज मिले. अभी भी प्रदेश के कुल कोरोना केस में से आधे से ज्यादा केवल गुरुग्राम जिले से हैं. हरियाणा में कुल 1324 केस हैं, जिनमें से गुरुग्राम में 698 हैं. गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर है हरियाणा का औद्योगिक शहर फरीदाबाद. फरीदाबाद में शुक्रवार को 53 नये मामलें के साथ कुल केस 199 हो गये हैं.

हरियाणा में जिलावार कोरोना का आंकड़े.

फरीदाबाद के बाद तीसरे नंबर पर पंचकूला है. पंचकूला में 72 नये सैंपल शुक्रवार को पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही पंचकूला में कोरोना केस की कुल संख्या 152 हो गई है. पंचकूला के अलावा रोहतक में 13, झज्जर में 14 और यमुनानगर में 10 नये केस मिले हैं. धीरे-धीरे दूसरे जिलों में भी इसकी रफ्तार बढ़ रही है. शुक्रवार को 15 जिलों से नये कोरोना के मामले मिले हैं. आपको बता दें कि फरवरी महीने में हरियाणा के 21 जिले कोरोना फ्री हो गये थे. केवल गुरुग्राम में 15 मामले थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, गुरुग्राम में एक मरीज की मौत

लगातार बढ़ते मामलों के साथ ही हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी 7 के ऊपर पहुंच गई है. 7 अप्रैल को कुल हरियाणा में 6367 सैंपल लिये गये जिनमें से 407 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.28 प्रतिशत हो गई है. हरियाणा में अब तक कोरोना महामारी से 10717 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 2206 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई.

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़ गई है.

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक हुई. इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने जिले के अधिकारियों को अहम निर्देश दिये. बैठक में निर्देश दिया गया कि सर्दी खांसी के सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाये. साथ ही जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाये. हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का मॉक ड्रिल किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से हड़कंप, सर्दी और खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य, 10-11 अप्रैल को तैयारियों का मॉक ड्रिल

Last Updated :Apr 8, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details