हरियाणा

haryana

क्लर्कों की हड़ताल पर सरकार सख्त, नो वर्क नो पे का ऑर्डर जारी,  23 दिनों से नहीं कर रहे हैं काम

By

Published : Jul 27, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 6:13 PM IST

वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्लर्कों को हरियाणा सरकार ने बड़ा झटका दिया है. सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि काम पर नहीं लौटने वाले क्लर्कों पर नो वर्क नो पे जारी होगा यानि काम नहीं तो वेतन भी नहीं मिलेगा.

no work no pay order Clerks strike in Haryana
हरियाणा में नो वर्क नो पे आदेश जारी

चंडीगढ़: वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हरियाणा में क्लर्क 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस दौरान क्लर्क प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. क्लर्कों ने फैसला किया है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. क्लर्कों की हड़ताल के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने सख्त रुख अपनाया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सरकार के साथ क्लर्क एसोसिएशन की तीसरी बैठक भी बेनतीजा, जारी रहेगी हड़ताल

हरियाणा सरकार ने प्रदर्शनकारी क्लर्कों के लिए नो वर्क नो पे के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इस ऑर्डर के सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. मतलब ये कि जो क्लर्क काम पर नहीं लौटेगा उसे सैलरी नहीं मिलेगी. हरियाणा सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि सरकार और क्लर्कों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है. क्लर्कों की मांग है कि उनका बेसिक वेतन 19,900 रुपये से बढ़ाकर 35,400 रुपये कर दिया जाए.

हरियाणा सरकार ने जारी किया नो वर्क नो पे का आर्डर

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मांग को जायज ठहरा रही है. जबकि क्लर्क दिल्ली और पंजाब में 19,900 रुपये पर ही काम कर रहे हैं. हिमाचल में भी क्लर्कों की बेसिक पे 20,200 है और राजस्थान में 20,800 मिलते हैं. सबसे ज्यादा यूपी सरकार में 21,700 रुपये है. जिसके बराबर हरियाणा सरकार भी देने को तैयार है, लेकिन क्लर्क 34,500 की मांग पर अड़े हैं. ये इनकी अव्यवाहरिक जिद है, जिसको माना नहीं जाएगा.

जवाहर यादव ने कहा कि लोगों के कामों में किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से सभी क्लर्कों से काम पर लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर क्लर्क काम पर नहीं लौटे तो उन पर नो वर्क नो पे लागू होगा. इससे पहले बुधवार को देर रात सरकार ने सभी जिला डीसी को पत्र भी जारी कर दिए थे. लेटर जारी कर सरकार ने हड़ताल पर बैठे क्लर्कों की डिटेल तलब की थी. इसके लिए एक 5 कॉलम प्रोफार्मा भी जारी किया गया.

ये भी पढ़ें-बेनतीजा रही सरकार और हरियाणा क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक, बोले- मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

आपको बता दें कि, प्रदेश में क्लर्क एसोसिएशन और सरकार के बीच अब तक 3 दौर की वार्ता हो चुकी है. जिसके चलते बुधवार को भी सुबह से शाम तक मीटिंग का दौर चलता रहा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. हालांकि सरकार की ओर से कहा गया कि पे स्केल बढ़ाया जाएगा लेकिन उतना नहीं जितना क्लर्क मांग रहे हैं. मीटिंग में शामिल क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार ने उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया. मांगों को लेकर कोई सकारात्मक बात नहीं होने के कारण क्लर्क एसोसिएशन अपनी हड़ताल जारी रखेगा.

क्या है क्लर्कों की मांग: आपको बता दें कि अभी क्लर्कों का बेसिक वेतनमान 19 हजार 900 रुपये है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि इस राशि को बढ़ाकर 35 हजार 400 रुपये किया जाए. हरियाणा सरकार इतना पे स्केल बढ़ाने के लिए तैयार नहीं. जिसके चलते कामकाज छोड़कर क्लर्क हड़ताल पर बैठे हैं. अब सरकार ने क्लर्कों की हड़ताल पर सख्त रुख अख्तियार किया है.

Last Updated :Jul 27, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details