हरियाणा

haryana

HKRN के तहत 1087 उम्मीदवारों को मिला रोजगार, CM ने एक क्लिक से उम्मीदवारों को भेजे जॉब ऑफर

By

Published : Apr 20, 2023, 4:55 PM IST

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्रदेश में एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल ने एक क्लिक के माध्यम से 1087 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर भेजे हैं. (employment under HKRN in Haryana)

Haryana CM Manohar Lal
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर लगातार नौकरियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के विजन के मुकाबिक प्रदेश में सरकारी विभागों, निगमों और बोर्डों में जरूरत के जरूरत के मुताबिक मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नियमित अंतराल पर लोगों को नौकरी दा जा रही है. इसी कड़ी में आझ सीएम मनोहर लाल ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए करीब 1087 उम्मीदवारों को जॉब से संबंधित ऑफर भेजे गए हैं.

बता दें कि गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन माध्यम से 1087 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर भेजे हैं. जॉब ऑफर लेटर भेजने के बाद सीएम ने नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई भी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है, इसमें किसी तरह तरह की कोई धांधली नहीं हुई हैं.

एचकेआरएन के तहत 1087 उम्मीदवारों को मिला रोजगार.

बता दें कि 1087 जॉब ऑफर में 382 ड्राइवर, 96 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 92 आयुष योग सहायक, 55 फायरमैन/फायर ड्राइवर, 31 जूनियर इंजीनियर आदि पद शामिल हैं. इस दौरान सीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों/अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के माध्यम से प्राथमिकता देते रोजगार मुहैया कराना है. ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत नौकरी रह रहे कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें लगातार मिल रही थी. ऐसे में कर्मचारियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए मौजूदा सरकार ने जरूरतमंदों को रोजगार देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम गठित करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि अब एचकेआरएन में मासिक-पे को भी रेगुलराइज किया गया है और इन कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी का भी पूरा लाभ मिल रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एचकेआरएन के तहत प्रदेश में अब तक 5600 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है. इनमें मुख्य रूप से पीजीटी, टीजीटी, आयुष योग सहायक, ड्राइवर और लाइनमैन शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों में एससी, ओबीसी श्रेणी के लिए रिजर्वेशन का पालन किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जितने लोगों को रोजगार दिया गया है उनमें 30 प्रतिशत से ज्यादा एससी श्रेणी के कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें:बोर्ड की परीक्षा में नकल के मामले: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में इस दिन होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details