हरियाणा

haryana

लापरवाही पर सीएम का सख्त एक्शन, चंडीगढ़ में दिशा कमेटी की बैठक से दो अफसरों को बाहर निकाला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 7:01 PM IST

Haryana CM Action on officers : स्टेट लेवल दिशा कमेटी की बैठक में सीएम मनोहर लाल खासे नाराज नजर आए. उन्होंने लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए दो अफसरों को मीटिंग से बाहर कर दिया. साथ ही दोनों को 5 दिन की कंपलसरी लीव पर भी भेज दिया.

Haryana CM Action on officers Haryana State Level Disha Meeting Update CM Manohar Lal Khattar
स्टेट लेवल दिशा कमेटी की बैठक

चंडीगढ़ :मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में स्टेट लेवल दिशा कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सांसद धर्मवीर सिंह, कार्तिकेय शर्मा, कृष्ण लाल पंवार और कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में नैना चौटाला और विधायक हरविंदर कल्याण भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम अफसरों की लापरवाही पर भड़क गए और दो अफसरों को मीटिंग से बाहर कर दिया.

दो अफसरों को मीटिंग से निकाला :बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अफसरों की लापरवाही पर खासा नाराज़ नज़र आए और बड़ा एक्शन लेते हुए पब्लिक हेल्थ विभाग के EIC आशिम खन्ना और EC राजीव बतिश को दिशा कमेटी की बैठक से बाहर कर दिया. साथ ही सीएम ने दोनों अधिकारियों को पांच दिन की कंपलसरी लीव पर भेज दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे से सही काम करने की चेतावनी भी दी. आपको बता दें कि पिछली बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पाइप लाइन डालते वक़्त खराब हुई सड़कों और रोड के लिए ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने के दिशानिर्देश दिए थे.

कोताही कतई बर्दाश्त नहीं :दिशा कमेटी की बैठक के बाद बोलते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सीएम ने बैठक के दौरान तमाम योजनाओं का फीडबैक विस्तार से लिया है. इसके अलावा सीएम ने पहली मीटिंग में दिए गए दिशा-निर्देशों को लेकर हुए काम पर भी पूरा अपडेट लिया. सीएम ने इस दौरान दो अफसरों की लापरवाही पर खासे नाराज आए और उन्होंने दोनों अधिकारियों को बैठक से जाने के लिए बोल दिया. आगे बोलते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सीएम विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और उन्होंने साफ संदेश दिया है कि आगे भी कोई कोताही किसी भी हालत में कतई बर्दाश्त नही की जाएगी.

केजरीवाल पर निशाना :बैठक के बाद राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में जाकर कुछ तो हरियाणा में कुछ और बयान देते हैं.

ये भी पढ़ें :हरियाणा सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से दिलाई मुक्ति, 2024 तक 2 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details