हरियाणा

haryana

हरियाणा बजट पर बोले ओपी धनखड़: उम्मीद से बेहतर है बजट, विपक्ष निभा रहा महज विरोध का धर्म

By

Published : Mar 13, 2021, 12:03 PM IST

ओपी धनखड़ ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद हमारी सरकार ने बजट को घटाया नहीं बल्कि बढ़ाया गया है जो बड़ी बात है और रही बात विपक्ष की तो ये एक आम अवधारणा है कि जब आप विपक्ष में होते हैं तो बजट चाहे जितना भी अच्छा हो आपको उसे अतिसामान्य बताना है या केवल कमियां ही गिनवानी है.

op dhankhar on haryana budget
उम्मीद से बेहतर है बजट, विपक्ष निभा रहा महज विरोध का धर्म: ओपी धनखड़

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा का बजट शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पेश किया गया. जहांं एक तरफ विपक्ष इस बजट में किये गए रोजगार के वादे को जुमला बता रहा है और इसकी आलोचना कर रहा है तो वहीं हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बजट को उम्मीद से कहीं बेहतर और जनकल्याणकारी बताते हुए कहा है कि विपक्ष बजट की आलोचना कर केवल अपना विरोध करने का धर्म निभा रहा है.

ये भी पढ़ें:बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा

ओपी धनखड़ ने कहा कि ये एक आम अवधारणा है कि जब आप विपक्ष में होते हैं तो बजट चाहे जितना भी अच्छा हो आपको उसे अतिसामान्य बताना है या केवल कमियां ही गिनवानी है, जबकि कोरोना महामारी को झेलने के बावजूद भी प्रदेश के बजट को घटाया नहीं बल्कि बढ़ाया गया है जो बड़ी बात है.

उम्मीद से बेहतर है बजट, विपक्ष निभा रहा महज विरोध का धर्म: ओपी धनखड़

धनखड़ ने कहा कि इस वर्ष हरियाणा का बजट बढ़ाकर 1 लाख 55 हजार 600 करोड़ कर दिया गया है और पिछले बजट की तुलना में ये बजट राशी 13% से ज्यादा है. ओपी धनखड़ ने खट्टर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है, विशेष कर ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखते हुए सभी गांव में पक्की सड़कें और एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली सभी सड़कों को पक्का करने की योजना का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मौजूदा बजट में आयुष्मान योजना के तहत 7 कैटोगरी को बढ़ाया गया है जिससे अब लाभान्वित होने वालों का दायरा बढ़ेगा. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में बदलने की बात कही गई है जो कि काफी सराहनीय है.

ये भी पढ़ें:सीएम ने महिलाओं की सुरक्षा,शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर पेश किया बजट: कमलेश ढांडा

वही उन्होंने कृषि क्षेत्र को लेकर कहा किा सिंचाई की सुविधा का विस्तार करने के लिए नहरों के कायाकल्प की बात भी बजट में कही गई है और बुजुर्गों की पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने उल्लेखनीय बताया है और कहा कि इस बजट में हर तबके का ध्यान रखा गया है जिसके लिए वो मुख्यमंत्री मानोहर लाल खट्टर को बधाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details