हरियाणा

haryana

15 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 19 दिसंबर तक चलेगा, रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 7:13 PM IST

Haryana Assembly Winter Session 2023 : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है. 15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा.

HARYANA ASSEMBLY SESSION
15 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का सरकार ने ऐलान कर दिया है. 15 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है. जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक हरियाणा विधानसभा का सत्र चलेगा. शीतकालीन सत्र के टेंटेटिव कार्यक्रम के मुताबिक 15 , 18 और 19 दिसम्बर को सत्र चलेगा, वहीं 16 और 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा. लेकिन इस बीच आपको बता दें कि सत्र की अवधि को लेकर अंतिम फैसला BAC की बैठक में ही लिया जाएगा.

शीतकालीन सत्र पर फैसला :हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई जिसमें प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख पर चर्चा के बाद अहम फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि सरकार इस सत्र में कई अहम बिल भी पेश कर सकती है.

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन पर कानून ? :शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने के खिलाफ भी कानून लाने पर चर्चा है. दरअसल कई बार लोग सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हैं, इसके खिलाफ राज्य सरकार कानून लाने की तैयारी में है. ख़बरों के मुताबिक शीतकालीन सत्र में इस संबंध में विधेयक लाए जाने की अटकलें हैं. सरकार हरियाणा मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023 लाने पर विचार कर रही है. विधेयक लागू होने के बाद एक साल तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान होगा.

नशे के खिलाफ होगी सख्ती ? :वहीं ये भी चर्चा है कि हरियाणा सरकार प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. ऐसे में हरियाणा सरकार हुक्का बार को लेकर भी कोई ना कोई अहम कदम उठा सकती है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस संबंध में सरकार कोई कानून भी ला सकती है.

रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां :15 दिसंबर से होने वाले शीतकालीन सत्र की ख़बर आने के बाद से ही दोनों ही पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :1.80 लाख तक आय वाले परिवारों की लड़कियों को कॉलेज में मिलेगा फ्री एजुकेशन , हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान

Last Updated :Nov 27, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details