हरियाणा

haryana

इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, तारीखों का हुआ एलान

By

Published : Aug 14, 2021, 6:18 PM IST

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) की तारीखों का एलान हो गया है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyan chand gupta) ने शनिवार को तारीखों का एलान करते हुए सत्र से संबंधित कई जानकारियां दी.

haryana assembly monsoon session
haryana assembly monsoon session

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का आगामी मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) 20 अगस्त से शुरु होगा. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyan chand gupta) ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. मानसून सत्र के लिए ड्रा के जरिए प्रश्नकाल का चयन किया गया है.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा में अभी तक 358 सवाल आए हैं. इसके अलावा 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 4 विधेयक पेश करने का नोटिस है. 2 विधायकों की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें-खुल गया राज, तो इसलिए हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे नीरज चोपड़ा

वहीं ये सत्र कितने दिन चलेगा ये बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया जाएगा. गौरतलब है कि मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार बैठा है. विपक्ष ने किसान आंदोलन का मुद्दा, घोटालों का मुद्दा उठाने की पूरी तैयारी कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details