हरियाणा

haryana

हरियाणा में भारत बंद: कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं पटरी पर लेटे किसान

By

Published : Mar 26, 2021, 8:16 PM IST

haryana Bharat bandh
haryana Bharat bandh

भारत बंद की वजह से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जिलों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ दिखी और इस सबका ठीकरा लोगों ने सरकार के सिर पर फोड़ा. लोगों ने कहा कि जब सरकार को पता था कि किसान भारत बंद करेंगे तो पहले से कोई इंतजाम क्यों नहीं किए गए.

चंडीगढ़: किसानों द्वारा आज यानी 26 मार्च को बुलाए गए भारत बंद का सुबह से ही असर देखने को मिला. प्रदेशभर में पूरे दिन किसानों ने हाईवे, रेलवे स्टेशन्स और बाजारों में डेरा डाले रखा, जिसकी वजह से आम जनता को भी कुछ दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा.

ये भी पढ़ें:भारत बंद की वजह से हरियाणा रोडवेज का हुआ लाखों रूपयों का नुकसान

सबसे पहले बात अंबाला की करते हैं जहां सुबह 6 बजे से ही नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई थी. अंबाला के शंभू बॉर्डर यानी दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती और हमारे नेता जो फैसला लेंगे उसका पालन करेंगे.

हरियाणा में भारत बंद में कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं पटरी पर लेटे किसान

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में भारत बंद से यात्री परेशान, बस स्टैंड पर बैठने को हुए मजबूर

इस बीच सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर स्थित गांव प्रीतमपुरा में धरने पर बैठे हुए किसानों और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर झड़प भी देखने को मिली. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. इस मामले की जानकारी मिलते ही किसान नेता गुरनाम चढूनी और कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. गुरनाम चढूनी ने किसानों से कहा कि वो किसी के साथ जबरदस्ती ना करें और आम जनता से भी अपील करते हए कहा कि वो भी किसानों का समर्थन करें.

ये भी पढ़ें:हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम

भारत बंद की वजह से यात्रियों के सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ में ट्रेनें रद्द होने की वजह से लोग परेशान दिखे और उन्होंने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी दिखाई और इस दौरान रोडवेज की बसों के पहियों पर भी ब्रेक लगा रहा.

ये भी पढ़ें:अंबाला: भारत बंद के समर्थन में उतरा हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

वहीं रोहतक में हाईवे पर धरना दे रहें किसानों की वजह से लंबा जाम देखने को मिला लेकिन इस बीच किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए खाने-पीने की सभी व्यवस्था की हुई थी. किसानों ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है आम जनता से नहीं.

ये भी पढ़ें:पलवल में किसानों ने 4 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर किया भारत बंद का समर्थन

भारत बंद की ये तस्वीरें देख कर ये साबित तो हो गया है कि किसान आसानी से हार मानने वाले नहीं है. किसानों के आंदोलन को आज पूरे चार महीने हो चुकें हैं और किसानों का कहना है कि तब पीछे नहीं हटेंगे जब तक मोदी सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details