हरियाणा

haryana

चंडीगढ़ पीजीआई में बनेगा 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, कोविड संक्रमित गंभीर मरीजों का होगा इलाज

By

Published : Dec 31, 2022, 6:43 PM IST

चंडीगढ़ पीजीआई में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल केयर ब्लॉक (critical care block in PGI) का निर्माण होगा. इस ब्लॉक में कोविड संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा. इस ब्लॉक बनाने में 208 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इसकी पहली किश्त जारी कर दी गई है.

critical care block in PGI Covid Arrangements in Chandigarh covid serious patients in PGI
critical care block in PGI : चंडीगढ़ पीजीआई में बनेगा 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, कोविड संक्रमित गंभीर मरीजों का होगा इलाज

चंडीगढ़: कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन (Covid Arrangements in Chandigarh) वैक्सीनेशन और कोरोना की सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पीजीआईएमईआर की ओर से कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (covid serious patients in PGI) बनाया गया है. जिसे इमरजेंसी क्रिटिकल केयर ब्लॉक नाम दिया गया है.

इस ब्लॉक के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने 208 करोड़ का बजट रखा था. जिसके लिए 20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. देश में एक दर्जन अस्पतालों में इस प्रकार के क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाने की योजना है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान देश में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आवश्यकता जताई गई थी.

इसी के मद्देनजर पीजीआई चंडीगढ़ में 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने इस ब्लॉक की मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं. कोरोना लहर के दौरान हॉस्पिटल्स में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने से हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इसे देखते हुए पीजीआई ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्थाई प्रबंध करने का इंतजाम कर लिया है.

पढ़ें:Covid Mockdrill: कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है हरियाणा?, विभिन्न जिलों से सामने आई यह तस्वीर...

क्रिटिकल केयर ब्लॉक के बनने से यहां इसका अपना आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले बेड्स, सर्जिकल यूनिट, 2 लेबर, डिलीवरी और रिकवरी रूम और न्यूबॉर्न केयर कॉर्नर मौजूद रहेगा. इस क्रिटिकल केयर सेंटर में मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स, एयर हैंडलिंग यूनिट्स और इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल का तंत्र स्थापित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर होगा, जिसमें आईसीयू और स्टेप-डाउन यूनिट्स (एसडीयू) होंगी.

पढ़ें:कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन तैयारी में जुटा, पीजीआई समेत सभी अस्पतालों का लिया गया जायजा

इससे क्रिटिकल मरीजों को स्वस्थ होने पर आसानी से दूसरे वार्ड्स में शिफ्ट किया जा सकेगा. इस सेंटर के बनने के बाद यहां नए स्टाफ की नियुक्ति भी की जा सकती है. इस ब्लॉक को बनाने में 208 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें से 120 करोड़ रुपए का फंड केंद्र द्वारा दिया जाएगा. इसमें से पहली किश्त जारी की जा चुकी है. इस ब्लॉक को पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर के पास स्थापित किए जाने का विचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details