हरियाणा

haryana

कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में नहीं किरण चौधरी का नाम, दीपेंद्र हुड्डा परमानेंट इन्वाइटी, तो सैलजा और सुरजेवाला मेंबर

By

Published : Aug 20, 2023, 10:32 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी की नई वर्किंग कमेटी का ऐलान किया. कमेटी में किरण चौधरी को जगह नहीं दी गई है.

congress new working committee
congress new working committee

चंडीगढ़: रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी की नई वर्किंग कमेटी का ऐलान किया. पार्टी हाई कमान ने नई वर्किंग कमेटी में हरियाणा के नेताओं को अहम जगह दी है. हाई कमान ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को वर्किंग कमेटी में परमानेंट इन्वाइटी शामिल किया है. वहीं रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा को कमेटी में बतौर मेंबर जगह दी है. कुमारी सैलजा वर्तमान में छत्तीसगढ़ की प्रभारी हैं.

ये भी पढ़ें- Kharge Constitutes CWC : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की, थरूर को मिली जगह

वहीं रणदीप सुरजेवाला पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. बड़ी बात ये है कि हाई कमान ने कमेटी में किरण चौधरी को जगह नहीं दी है. किरण चौधरी भिवानी की तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक हैं.

दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कांग्रेस हाई कमान को धन्यवाद किया है. दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि 'कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) का स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाने के लिए CPP Chairperson श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारे नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी, कॉंग्रेस महासचिव दीदी प्रियंका गांधी जी व पार्टी के संगठन महासचिव भाई केसी वेणुगेपाल जी का कोटि आभार.'

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने भी पार्टी हाई कमान का धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का सदस्य बनाए जाने पर, मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल सभी सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई देती हूँ। साथ ही यह विश्वास दिलाती हूँ कि हम सभी साथ मिलकर कांग्रेस की जड़ों को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे एवं मैं अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगी।'

क्या है कांग्रेस वर्किंग कमेटी: कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति है. पार्टी जितने भी फैसले लेती है, उसमें सीडब्लूसी की अहम भूमिका होती है. सभी फैसले इसी बॉडी में निर्धारित किए जाते हैं. फिर चाहे चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला हो, या फिर किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन बनाने का निर्णय हो, सीडब्लूसी की उसमें बड़ी भूमिका होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details