हरियाणा

haryana

हरियाणा के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, इस तारीख से होगी काउंसलिंग

By

Published : May 11, 2023, 7:22 AM IST

हरियाणा में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा (Community Health Officer Recruitment Exam) का परिणाम जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में जानकारी दी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की तारीख भी घोषित कर दी गई है. आइये आपको बताते हैं कि अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम कहां देखें और काउंसलिंग कब से शुरू होगी.

Community Health Officer Recruitment Exam
Community Health Officer Recruitment Exam

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर का परिणाम घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा 30 दिसंबर, 2022 के तहत 527 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया था, जिसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी, 2023 को हुआ था.

अनिल विज ने बताया कि इस परीक्षा में 9413 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. कुल 1706 अभ्यर्थी दस्तावेज जांच हेतु शॉर्टलिस्ट किये गये थे, जिसमें से 1466 अभ्यर्थियों ने दिनांक 13 फरवरी, 2023 से 9 मार्च, 2023 तक हुई दस्तावेजों की जांच में हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि इस भर्ती का प्रोविजनल परिणाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की वेबसाईट http://www.nhmharyana.gov.in पर प्रकाशित कर दिया गया है. कुल 527 पदों में से 517 पदों का चयन किया गया है. 10 आरक्षित पदों पर अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रहे.

परीक्षा का विस्तारपूर्वक परिणाम टेबल-1 व टेबल-2 में दिया गया है. टेबल-1 में सभी अभ्यर्थियों का परिणाम दिया गया है तथा टेबल-2 में उन अभ्यर्थियों की सूची है, जिन्हें 15 मई 2023 से 18 मई 2023 तक काउंसलिंग हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के दौरान 3 साल हेतु श्योरिटी बॉन्ड भरा जाएगा. जिसके तहत अभ्यर्थियों को 3 साल तक संबधित जिले में ही अपनी सेवाओं का निर्वहन करना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी 3 साल से पहले अपनी सेवा छोड़कर जाता है तो उसे निर्धारित पैनाल्टी राशि जमा करवानी पड़ेगी. इसी प्रकार टेबल-2 के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है. काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पहलवानी में ही नहीं शिक्षा में भी हरियाणा अव्वल, चरखी दादरी के अनुराग ने NDA में किया टॉप

ABOUT THE AUTHOR

...view details