हरियाणा

haryana

बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए सीएम के सख्त आदेश, बोले- कार्य योजनाएं बनाए अधिकारी

By

Published : Mar 10, 2023, 1:13 PM IST

सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के निर्देश दिए हैं. जिससे हरियाणा के लोगों को इन योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ मिल सके.

CM Manohar Lal Khattar instructions to officers
बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए कार्ययोजनाएं बनाए अधिकारी- सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब बजट घोषणाओं को समय पर लागू कराने पर फोकस कर रहे हैं. जिससे लोगों को इन घोषणाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. सीएम ने इन घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में हरियाणा बजट 2023-24 में की गई घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1 अप्रैल से प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग को लेकर बजट में की गई नई घोषणा और योजनाओं को पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाए. हर विभाग सर्तकता और प्राथमिकता के आधार पर इन्हें पूरा करने के लिए कार्य करें. जिससे हरियाणा के लोगों को सरकारी कार्यक्रमों का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक में सीएम ने कहा कि किसी भी योजना को लागू करने से पहले हर विभाग अपना विस्तृत अध्ययन करें.

जिससे योजना का समय पर क्रियान्वयन हो सके. इससे बजट में की गई इन योजनाओं का लाभ आम आदमी को जल्द से जल्द मिल सकेगा. इसके साथ ही बैठक में सीएम मनोहर लाल ने अपशिष्ट जल को उपचारित कर इसका दोबारा उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिजली संयंत्र, उद्योगों और कृषि क्षेत्रों में उपचारित अपशिष्ट जल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं बनाए.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 100 किलोमीटर सीवर पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. बिजली विभाग के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि हरियाणा में पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस मामले में हरियाणा देश में शीर्ष स्थान पर है.

पढ़ें:हरियाणा में ई टेंडरिंग: मनोहर लाल के साथ नहीं हो पाई सरपंचों की बैठक, करनाल के लिए रवाना हुए सीएम

इतना ही नहीं, इस साल 70 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत 5 हजार 694 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शेष गांवों को भी जल्द ही इस योजना में शामिल किया जाएगा. बैठक में अधिकारियों ने सीएम मनोहर लाल को बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसका कार्य इस वर्ष शुरू होने की पूरी संभावना है.

पढ़ें:15 मार्च को दिल्ली में होगी दिग्विजय चौटाला की शादी, सिरसा में 16 एकड़ में लगा टेंट, आज होगा प्रतिभोज

सीएम खट्टर ने कहा कि जनता को सुरक्षित, आरामदेह और सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार 300 कर दी गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वरिष्ठ नागरिकों को एक अप्रैल से हरियाणा रोडवेज की बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ देना शुरू करें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में वरिष्ठ नागरिकों को रियायती किराए की पात्रता की आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details