हरियाणा

haryana

CM Jan Samvad Program: महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में सीएम मनोहर लाल का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम, यहां देखें शेड्यूल

By

Published : Jul 28, 2023, 2:27 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल लगातार जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश में हैं. वहीं, आज से एक बार फिर से मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम शुरू हुआ है. इस दौरान सीएम महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में जनता से संवाद करेंगे. (CM Jan Samvad Program)

CM Jan Samvad Program
सीएम मनोहर लाल का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जनता से संवाद स्थापित करने के लिए आए दिन जंनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज से तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम शुरू हुआ है. सीएम मनोहर लाल महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Gopal Kanda Meet Manohar Lal: विधायक गोपाल कांडा ने दिल्ली में CM मनोहर लाल से की मुलाकात, मंत्री पद की चर्चा तेज!

सीएम मनोहर लाल का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल महेंद्रगढ़ के कनीना, सुंदराह और अटेली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इसके अलावा शाम को रेवाड़ी जिले के खंडोरा गांव में सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे. सीएम मनोहर लाल के दौरे को देखते हुए दोनों ही जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

वहीं, आज महेंद्रगढ़ के कनीना गांव में सीएम मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित किया. वहीं, सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'आज महेंद्रगढ़ के गांव कनीना से जनसंवाद की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं, उनका समाधान किया एवं बाकी की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. जनता जनार्दन की सेवा करना, उनकी समस्याओं का हल करना व उन्हें मूलभूत सुविधाएं देना ही किसी भी राज्य के मुखिया का परम कर्तव्य होता है. हरियाणा का मुखिया होने के नाते मैं इस कर्तव्य का निर्वहन अपनी पूरी निष्ठा के साथ निरंतर करता रहूंगा.'

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बरसात ने ली 47 लोगों की जान, बाढ़ से 1,468 गांव प्रभावित, सैकड़ों आशियाने चढ़े बारिश की भेंट

बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज महेंद्रगढ़ के कनीना में लगभग ₹10 करोड़ की लागत से बनी 6 सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया. इसके अलावा सीएम ने बाकी समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

जनसंवाद कार्यक्रम का शेड्यूल: बता दें कि, सीएम मनोहर लाल 28 से 30 जुलाई यानी 3 दिन तक रेवाड़ी जिले में रहेंगे. 3 दिन में वे जिले की 2 विधानसभा सीटों का दौरा करते हुए 6 जगहों पर जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. पहले चरण में भिवानी, पलवल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम हुए. इन सभी जिलों में उन्हें किसी न किसी कार्यक्रम में विरोध झेलना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details