ETV Bharat / state

Gopal Kanda Meet Manohar Lal: विधायक गोपाल कांडा ने दिल्ली में CM मनोहर लाल से की मुलाकात, मंत्री पद की चर्चा तेज!

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 12:56 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों एक से बढ़कर एक रणनीति तैयार करने में जुटी है. इसी बीच आज सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की है. आखिर दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(gopal kanda meet cm manohar lal )

gopal kanda meet cm manohar lal
गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सूबे की सियासत में इन दिनों काफी हलचल दिखाई दे रही है. बीजेपी की सरकार बनने में कहीं कोई कमी ना रहे इसको लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा विधायक गोपाल कांडा हरियाणा की राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. गोपाल कांडा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से नई दिल्ली में मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि मंत्री पद पर दोनों के बीच चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें: गोपाल कांडा के बरी होने से बदली हरियाणा की सियासत, बीजेपी के लिए बन सकते हैं तुरुप का इक्का, जानिए क्यों

एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने के बाद गोपाल कांडा ने पहली बार सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की है. इससे पहले गोपाल कांडा ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की थी.बता दें कि 25 जुलाई को एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया था. कोर्ट से बरी होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों से करीबी रखने वाले गोपाल कांडा की हैसियत और अहमियत एक बार फिर से बदल गई है.

  • माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी से आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात हुई। प्रदेश और सिरसा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सिरसा की सड़क, नहरों और स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट इत्यादि को लेकर बात हुई। मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक रुख सिरसा के विकास कार्यों को… pic.twitter.com/VWIadFj1zu

    — Gopal Kanda (@kanda_mla) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Geetika Sharma Suicide Case: गीतिका शर्मा सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी

हरियाणा की राजनीति में गोपाल कांडा एक बार फिर से 2009 का सियासी इतिहास दोहराने की स्थिति में आ गये हैं. सूबे की राजनीति में चर्चा चल रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले गोपाल कांडा अपनी हरियाणा लोकहित पार्टी का विलय बीजेपी में कर सकते हैं. हलांकि राजनीतिक विश्लेषकों इससे इनकार कर रहे हैं. अब देखना यह है कि आखिर गोपाल कांडा आगामी चुनाव को लेकर क्या कुछ फैसला करने वाले हैं.

Last Updated : Jul 28, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.