हरियाणा

haryana

सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के किसानों ने की बैठक, सीएम मनोहर लाल के साथ मीटिंग रद्द

By

Published : Dec 1, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 2:42 PM IST

Farmers Meeting At Singhu Border: किसान आंदोलन को लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने इमरजेंसी बैठक बुलाई थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. अब हरियाणा पंजाब के किसान संगठन अलग-अलग बैठकें की हैं.

CM Manohar lal and farmers Meeting cancel
किसानों की सीएम मनोहर लाल के साथ भी बैठक रद्द

सोनीपत: आंदोलन चलाना है या अब समाप्त करना है, इस मुद्दों पर किसान संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बीच बैठकों (Samyukt Kisan Morcha Meeting Cancel) का दौर लगातार जारी है. पिछले एक हफ्ते से सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ पंजाब जत्थेबंदियों और हरियाणा के किसान संगठन (Farmers Meeting at singhu border) कई बैठक कर चुके हैं, लेकिन अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बुधवार को एसकेएम ने इमरजेंसी बैठक बुलाई थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. भाकियू (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने जानकारी दी है कि हरियाणा किसान संगठन और पंजाब जत्थेबंदियां अलग-अलग बैठक कर रही हैं.

बैठक से पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए फोन आया था, लेकिन शर्त रखी गई थी कि पहले किसान संगठनों को आंदोलन खत्म करने की घोषणा करनी होगी. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी बैठक तय था, जिसे रद्द (CM Manohar lal and farmers Meeting cancel) कर दिया गया है. गुरनाम चढूनी ने कहा कि जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलती और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं होते ये आंदोलन जारी रहेगा.

किसानों की सीएम मनोहर लाल के साथ भी बैठक रद्द किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की इमरजेंसी बैठक रद्द

हरियाणा-पंजाब के किसानों की अलग-अलग बैठक: जानकारी के मुताबिक बुधवार हरियाणा के नेता अलग बैठक (Haryana Farmers Meeting) कर अपनी राय बनाएंगे. वहीं पंजाब के किसान नेता बैठक कर तमाम पहलुओं पर चर्चा करेंगे. जानकारी है कि पंजाब के ज्यादातर किसान आंदोलन वापस लेने पर सहमत हो चुके हैं. वहीं कुछ संगठनों का कहना है कि अभी जबतक उनकी मांगें 100 प्रतिशत लागू नहीं हो जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

गौरतलब है कि 27 नवंबर को भी संयुक्त किसान मोर्चा ने एक अहम बैठक कर 29 नवंबर का संसद कूच टाल दिया था. वहीं 4 दिसंबर को एक बार फिर अन्य मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जाएगा या फिर इसे भी रद्द कर दिया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस? मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Dec 1, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details