हरियाणा

haryana

Asian Games 2023 Update: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के साथ आज हरियाणा के इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 4, 2023, 9:13 AM IST

Asian Games 2023 Update चीन में चल रहे एशियन गेम्स में आज हरियाणा के खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें हैं. स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर से मेडल श्रेणी को दोहराना चाहते हैं. वहीं, मुक्केबाजी में भी आज हरियाणा के मुक्केबाजों से मेडल की उम्मीद है. (neeraj chopra javelin throw Haryana athletes in Asian Games)

Asian Games 2023 Update Haryana athletes in Asian Games
एशियन गेम्स में हरियाणा के एथलीट्स

चंडीगढ़: चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स के 11वें दिन यानी आज भारत की झोली में आज कई मेडल आने की उम्मीद है. एशियन गेम्स में आज हरियाणा के खिलाड़ियों का बोलबाला रहने वाला है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज से भाला फेंक प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे. वहीं, आज से एशियन गेम्स में पहलवानों से काफी उम्मीदें हैं.

शाम 4 बजे भाला फेंक प्रतियोगिता: बता दें कि शाम 4 बजे से भाला फेंक प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों में मेडल के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. नीरज चोपड़ा का मुकाबला शुरू होने से पहले ईटीवी भारत की टीम ने नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा से खास बातचीत की थी. इस दौरान भीम चोपड़ा ने कहा 'एशियन गेम्स को लेकर नीरज की तैयारी बहुत अच्छी है. नीरज एक बार फिर से सभी मेडल श्रेणी को दोहराना चाहता है. नीरज के सामने ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने का लक्ष्य है'

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज एशियन गेम्स में फिर दिखाएंगे जलवा, चाचा बोले- फिर से मेडल श्रृंखला दोहराने की पूरी तैयारी

एशियन गेम्स में पहलवान दिखाएंगे दम: एशियन गेम्स में आज हरियाणा के पहलवानों से काफी उम्मीदें हैं. ग्रीको रोमन शैली में 60 किलोग्राम श्रेणी में पहलवान ज्ञानेंद्र रिंग में उतरेंगे. वहीं, 67 किलोग्राम श्रेणी में नीरज, 77 किलोग्राम श्रेणी में विकास और 87 किलोग्राम श्रेणी में पहलवान सुनील कुमार उतरेंगे.

एशियन गेम्स के 10वें दिन हरियाणा के मुक्केबाजों ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: इससे पहले एशियन गेम्स के 10वें दिन मुक्केबाजी में रोहतक की प्रीति पंवार और हिसार के नरेंद्र बेरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया. इसके साथ ही प्रीति पंवार ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023: एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता शिवा नरवाल का रोहतक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details