हरियाणा

haryana

अजय चौटाला को मिली 2 हफ्ते की फरलो, दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई

By

Published : Oct 26, 2019, 5:07 PM IST

जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फरलो मिल गई है. अजय चौटाला आज शाम या कल सुबह जेल से बाहर आ जाएंगे. उन्हें दो सप्ताह की फर्लो दी गई है.

दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को मिली फरलो

चंडीगढ़ः जेबीटी घोटाला मामले में सजा काट रहे जेजेपी नेता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से आज फरलो मिल चुकी है. अजय चौटाला की 2 हफ्ते ही फरलो मंजूर कर ली गई है. अजय चौटाला की फरलो पर उनके बेटे दुष्यंत चौटाला का भी बयान सामने आया है. दुष्यत का कहना है कि आचार सहिंता कल खत्म हुई है इसलिए उनके पिता को आज फर्लो मिली है.

दुष्यंत का बयान
अजय चौटाला की फरलो को लेकर जेजेपी नेता और उचाना कलां से विधायक दुष्यंत चौटाला ने सवाल पूछते हुए कहा कि मेरे पिता को क्या छुट्टी का भी अधिकार नहीं, क्या वो हमारे साथ दीवाली नहीं मना सकते हैं. वहीं इस दौरान अजय चौटाला के दुष्यंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर दुष्यंत ने कहा कि अभी तो वो बाहर आए हैं इसलिए कुछ नहीं कह सकते.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को बताया लूट करने वाली पार्टी

ये भी पढ़ेंः दुष्यंत चौटाला नई सरकार में नहीं लेंगे कोई पद, नैना चौटाला बनेंगी डिप्टी सीएम- सूत्र

कांग्रेस पर बरसे दुष्यंत
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो आज कांग्रेस की अगुवाई कर रहे हैं उन्होंने प्रदेश को लूटा है. कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ कभी नहीं जा सकते हैं क्योंकि कांग्रेस ने देश को लूटा है और जनता ने भी उनको नकारा है. दुष्यंत ने कहा कि जबसे ताऊ देवीलाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है तभी से हमने भी कांग्रेस के समर्थन का नहीं सोचा.

जेबीटी घोटाले में हैं दोषी
अजय चौटाला हरियाणा में जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) टीचर भर्ती घोटाला मामले में जेल गए. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 2013 में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इस घोटाले में कुल 55 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था.

ये भी पढ़ेंः BJP से गठबंधन करने पर तेज बहादुर ने छोड़ी JJP, बोले- गद्दार हैं दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details