हरियाणा

haryana

भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से घोटालों की सरकार बन कर रह गई है: अभय सिंह चौटाला

By

Published : Dec 5, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:18 PM IST

ऐलनाबाद विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala attack on the government) ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. अभय चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को ठगबंधन करार दिया. उनका आरोप है कि जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आ गये और उन्हें ठग रहे हैं.

अभय चौटाला का सरकार पर हमला
अभय चौटाला का सरकार पर हमला

चंडीगढ़: इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala attack on the government) ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार में विकास, रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों की कोई जगह नहीं है. ये भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से सिर्फ घोटालों की सरकार बन कर रह गया है. शराब घोटाला, धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, सरकारी नौकरी घोटाला, अवैध खनन घोटाला जैसे दर्जनों घोटाले शामिल हैं.

अभय चौटाला का आरोप है कि ये घोटाले सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री दफ्तर में उच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा अंजाम दिया गया लेकिन आज तक किसी की भी जांच सिरे नहीं चढ़ी और घोटालों में संलिप्त लोगों को बचा लिया गया. इनेलो नेता ने कहा कि अब एक और शराब का घोटाला उजागर हुआ है, जिसमें 5 लाख शराब की पेटियों का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा, जिससे यह साबित होता है कि बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का घपला किया गया है. जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है.

ऐलनाबाद विधायक का कहना है कि मीडिया में छपी खबर के अनुसार यह साफ हो गया है कि आबकारी नियमों का जानबूझ कर पूरी तरह से उल्लंघन किया गया और सरकारी संरक्षण में आबकारी विभाग के अधिकारियों और शराब ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत कर इस घोटाले को अंजाम दिया गया. इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनावों में भी सरकारी संरक्षण में शराब बांटने का काम किया गया. अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की जनहित में काम करने में कोई रूचि नहीं है. यह एक ठगबंधन है जिन्होंने प्रदेश की जनता से झूठे वायदे कर सत्ता प्राप्त की है और अब प्रदेश को लूटने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें - अभय चौटाला की यात्रा पर अजय चौटाला का तंज, कहा- यात्रा कोई भी कर ले घुटनों में दम चाहिए

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details