अभय चौटाला की यात्रा पर अजय चौटाला का तंज, कहा- यात्रा कोई भी कर ले घुटनों में दम चाहिए

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:12 PM IST

Ajay Chautala On Abhay Chautala In Bhiwani

हरियाणा के भिवानी में जेजेपी के स्थापना दिवस पर जेजेपी एक विशाल रैली करने जा रही है. जिसका जायजा लेने (Bhiwani jjp rally) रैली स्थल पर जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला (JJP supremo Ajay Chautala) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अभय चौटाला पर भी निशाना साधा.

भिवानी: भिवानी पहुंचे जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने दावा किया कि 2024 में वो जनता से किए सभी वायदे पूरे करके ही जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. अजय चौटाला 9 दिसंबर को होने वाली रैली (Bhiwani jjp rally) को लेकर भिवानी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया.

बता दें कि हरियाणा सरकार में सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी अपने 5वें स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर (jjp foundation day) को भिवानी में रैली कर रही है. इसको लेकर जेजेपी सुप्रीम डॉ. अजय चौटाला कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हुडा ग्राउंड में रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

अभय चौटाला की यात्रा पर अजय चौटाला का तंज, कहा- यात्रा कोई भी कर ले घुटनों में दम चाहिए

डॉ. अजय चौटाला ने बताया कि जेजेपी के स्थापना दिवस (jjp foundation day) पर होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और ये रैली 2024 के चुनावों में जेजेपी का भविष्य तय करेगी. डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है. स्थापना के महज नो महीने बाद जेजेपी के 10 विधायक बने.

उसके बाद निकाय चुनाव हों या पंचायत चुनाव जेजेपी ने लगातार बढ़त हासिल की है. डॉ. अजय चौटाला ने जेजेपी और बीजेपी के वादों पर कहा दोनों पार्टियों ने तीन साल में जनता से किए 60 फीसदी वादे पूरे कर दिये हैं, और बाकी बचे 40 फीसदी वादे भी आने वाले दो सालों में पूरे कर लिये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- HTET exam 2022: अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन 2 लाख 15 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

अजय चौटाला ने दावा किया कि हम सभी वायदे पूरे करके ही 2024 में जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि देश जूड़ा हुआ है वो अपनी पार्टी जोड़ लें. उन्होंने अपने भाई अभय चौटाला (Ajay Chautala On Abhay Chautala) द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा कोई भी निकाल सकता है, बस घुटनों में दम चाहिए.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए मेडिकल शेड्यूल जारी, 6 दिसंबर तक यहां करें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.