हरियाणा

haryana

World Bicycle Day: भिवानी में छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, आमजन को किया दिया साइक्लिंग का संदेश

By

Published : Jun 3, 2023, 6:33 PM IST

3 जून को विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2023) पर हरियाणा के भिवानी में छात्रों ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान स्कूल के अध्यापकों ने सभी को साइक्लिंग का संदेश दिया.

World Bicycle Day 2023
भिवानी में छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

भिवानी: 3 जून को देशभर में वर्ल्ड साइकिलिंग डे मनाया गया. इस दौरान कई जगह साइकिल रैली निकाली गई. लोगों को संदेश दिया गया कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए साइक्लिंग सबसे बेस्ट इक्सरसाइज है. साइक्लिंग से स्ट्रेस, डिप्रेशन, दिल की बीमारी, मोटापा जैसे अनेकों रोगों से आसानी से कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. साइक्लिंग से कई लोगों ने अपने जीवन में काफी बदलाव भी देखे हैं. साइक्लिंग करने से वजन आसानी से घटाया जा सकता है.

विश्व साइकिल दिवस के खास अवसर पर भिवानी के स्कूल में भी स्कूली छात्रों ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान बच्चों को शिक्षकों ने साइकिल चलाने से होने वाले फायदों की जानकारी दी. बच्चों ने साइकिल रैली के माध्यम से आमजन को जागरूकता का संदेश भी दिया. संदेश दिया कि साइकिल से हमारा जीवन और भी आसान हो सकता है.

साइकिल रैली निकालते छात्र.

स्कूल प्रिंसिपल समेत अन्य अध्यापकों ने भी विश्व साइकिल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ये दिन हर रोज होना चाहिए. प्रतिदिन बच्चों व जवानों को 1 से 2 घंटे साइकिल का प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ वातावरण भी स्वस्थ रहता है. पेट्रोल-डीजल की खपत कम होगी. जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि साइकिल का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है. इसके अनेक लाभ हैं. इसलिए सभी को साइकिल का प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :World Bicycle Day 2023 : विश्व साइकिल दिवस 2023 स्वास्थ्य लक्ष्यों और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करना

पहले के समय में ज्यादातर लोग या तो पैदल चलते थे या साइकिल का इस्तेमाल किया करते थे. इसके कारण वे शारीरिक रूप से फिट रहते थे. लेकिन जैसे-जैसे आधुनिकीकरण बढ़ा, साइकिल का चलन भी काफी कम हो गया. आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास बाइक, स्कूटर या कार होती है. थोड़ी सी दूरी तय करने के लिए भी लोग इन वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. वाहनों के ज्यादा इस्तेमाल ने पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है और लोगों की सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें:world bicycle day 2023: कैसे हुई वर्ल्ड साइकिल डे की शुरुआत? जानें साइकिलिंग के जबरदस्त फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details