हरियाणा

haryana

आप सांसद सुशील गुप्ता का आरोप, खनन व नशा माफिया को बढ़ावा दे रही मनोहर सरकार

By

Published : Aug 1, 2022, 1:14 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने (sushil gupta on haryana government) भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. गुप्ता ने भाजपा सरकार पर खनन व नशा माफिया को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं.

AAP on haryana BJP government
आप सांसद सुशील गुप्ता के भाजपा सरकार पर आरोप

भिवानीः आम आदमी पार्टी लोहारू की पूर्व हल्का अध्यक्ष गीता श्योरण लाखलाण ने अनाज मंडी में जनसभा आयोजित (aap jansabha in bhiwani) की जिसमें भाजपा सरकार पर जमकर वार किए गए. रैली में पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने मनोहर सरकार को आड़े हाथों लिया. गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है और प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया और नशा माफिया (sushil gupta on haryana government) को सरकार बढ़ावा दे रही है.

उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस का दावा करती है लेकिन भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को बचाती है. सरकार जनहित में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने की डींगे मारती है, लेकिन धरताल पर कुछ नहीं है और आम जन परेशान है. सरकारी कार्यलयों में भ्रष्टाचार फैल रहा है और कर्मचारी व अधिकारी बिना घूस लिए लोगों के काम नहीं करते हैं.

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकार बच्चों से शिक्षा का अधिकार, युवाओं के रोजगार और आम आदमी से बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं छीन रही है. सरकार टेल तक पानी पहुंचाने के दावे करती है लेकिन सच्चाई ये है कि किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन (Tubewell Connection in Haryana) तक नहीं दिए जा रहे हैं. खेती के लिए पर्याप्त पानी न होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

किसानों पर केंद्र की भाजपा सरकार भी नए नए कानून थोप कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष (opposition in haryana) भी सरकार से डरा हुआ. विपक्ष के नेताओं को डर है कि सरकार जांच एजेंसियों का प्रयोग कर कहीं उन्हें जेल में न डाल दे. इसलिए कांग्रेस भी भाजपा के साथ सहयोगी के तौर पर काम कर रही है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है और वो पंजाब की जनता कि तरह बदलाव और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details