भिवानी: पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ रहा है. एक तरफ विपक्ष ने लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो दूसरी तरफ इस मामले में बयानों का सिलसिला भी तेज हो गया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अब इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है दोनों ही तरफ से संयम बरते की जरूरत है. जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं.
उन्होंने किसानों और सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाना हर किसी का अधिकार है, लेकिन शांति में रहकर लोगों को प्रदर्शन करना चाहिए. सुरक्षा बल को नसीहत देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को भी थोड़ा संयम बरता चाहिए. लाठीचार्ज जैसी कार्रवाई तब ही करनी चाहिए जब हालात काबू से बाहर हो जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को 9 मार्च को बातचीत के लिए बुलाया है. उन्हें उम्मीद है कि बातचीत के बाद इनका समाधान हो जाएगा.