हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरपंचों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल उचित नहीं, दोनों पक्षों को संयम बरना चाहिए- कृषि मंत्री

पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज के मामले में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है दोनों ही तरफ से संयम बरते की जरूरत है.

jp dalal agriculture minister haryana
jp dalal agriculture minister haryana

By

Published : Mar 3, 2023, 4:13 PM IST

सरपंचों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल उचित नहीं, दोनों पक्षों को संयम बरना चाहिए- कृषि मंत्री

भिवानी: पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ रहा है. एक तरफ विपक्ष ने लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो दूसरी तरफ इस मामले में बयानों का सिलसिला भी तेज हो गया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अब इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है दोनों ही तरफ से संयम बरते की जरूरत है. जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं.

उन्होंने किसानों और सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाना हर किसी का अधिकार है, लेकिन शांति में रहकर लोगों को प्रदर्शन करना चाहिए. सुरक्षा बल को नसीहत देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को भी थोड़ा संयम बरता चाहिए. लाठीचार्ज जैसी कार्रवाई तब ही करनी चाहिए जब हालात काबू से बाहर हो जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को 9 मार्च को बातचीत के लिए बुलाया है. उन्हें उम्मीद है कि बातचीत के बाद इनका समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 9 मार्च को होगी सीएम और सरपंचों के बीच बैठक, मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना, विपक्षी दलों का मिला साथ

इस दौरान कृषि मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में विपक्ष से जुड़े लोग जान-बूझकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रदर्शनकारियों का सहारा लेते हैं. जो राजनीतिक रूप से उचित नहीं है. इसके अलावा कृषि मंत्री ने त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया दी. जेपी दलाल ने कहा कि जिस तरीके से त्रिपुरा और नागालैंड में कमल खिला है. वो ये दर्शाता है कि बीजेपी किसी विशेष जाति धर्म की पार्टी नहीं है. विपक्ष अकसर बीजेपी पर एक समुदाय की पार्टी होने का आरोप लगाया था. इससे ये सिद् हो गया कि बीजेपी पूरे देश की पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details