हरियाणा

haryana

Haryana Sports News: 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का समापन, वॉलीबॉल अंडर-17 मुकाबले में भिवानी बना चैंपियन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2023, 4:10 PM IST

Haryana Sports News: बॉक्सिंग क्रेज के लिए भारत के मिनी क्यूबा के नाम से पहचान बनाने वाला जिला भिवानी अब हर खेल में अपना सिक्का जमाने लगा है. भीम स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भिवानी पहले नंबर पर रहा.

State level school sports competition bhiwani
State level school sports competition bhiwani

भिवानी:शिक्षा विभाग द्वारा भीम स्टेडियम भिवानी में पिछले चार दिनों से जारी 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के समापन के दौरान खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था. वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिता देखने भी भारी संख्या में दर्शक पहुंचे, जिन्होंने अपनी पसंदीदा टीम का जमकर उत्साहवर्धन किया.

प्रदेश स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की अंडर-17 आयु वर्ग में भिवानी जिले की टीम प्रथम स्थान पर रही. प्रतियोगिता के अंतिम दिन मैचों का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने किया. प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए प्रेस प्रभारी जयबीर नाफरिया ने बताया कि बॉलीवॉल की अंडर-17 आयु वर्ग में भिवानी प्रथम, गुड़गांव द्वितीय, पलवल तृतीय और जींद चौथे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें-जानें भिवानी के मिनी क्यूबा बनने की कहानी, रोजाना 1200 मुक्केबाज करते हैं प्रैक्टिस

इसी प्रकार अंडर-19 में गुड़गांव प्रथम, कैथल द्वितीय, दादरी तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाब रहे. अंडर-14 में सिरसा प्रथम, दादरी द्वितीय, करनाल तृतीय व अंबाला चौथे स्थान पर रहा. इसी प्रकार बॉस्केटबॉल की अंडर-19 आयु वर्ग में पानीपत प्रथम, राई द्वितीय व सोनीपत तीसरे स्थान पर रहा. अंडर-14 में पानीपत प्रथम, कैथल द्वितीय व रोहतक जिला तीसरे स्थान पर रहा.

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि भिवानी जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. डीईओ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी करियर के तौर पर अपनाएं. इसके अलावा खेलों से ना केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है.

ये भी पढ़ें-Sports Competition In Bhiwani: राज्य स्तरीय वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल स्कूली खेल प्रतियोगिता, 1400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details