हरियाणा

haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं ओपन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

By

Published : Dec 30, 2022, 6:59 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने 10वीं व 12वीं ओपन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Haryana School Education Board Haryana Open School Exam Update
Haryana School Education Board : हरियाणा में 10वीं व 12वीं ओपन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा आयोजित हरियाणा ओपन स्कूल की 10वीं तथा 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मार्च-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र (board open exam online application) भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाकर 7 जनवरी करने की जानकारी दी है.

पढ़ें:हरियाणा शिक्षा विभाग का अजब आदेश, छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से होगी अनाउंसमेंट

उन्होंने बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी जो मार्च-2023 परीक्षा हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे 7 जनवरी तक एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details