हरियाणा

haryana

Haryana Board Compartment Exam Result: हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का परिणाम, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 4:53 PM IST

Haryana Board Compartment Exam Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइड पर जाकर शाम 5 बजे के बाद से देख सकते हैं. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने इस बारे में ज्यादा जानकारी दी.

Haryana Board Compartment Exam Result
Haryana Board Compartment Exam Result

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जुलाई में आयोजित हुई 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणााम आज घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में पास 37.14 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर शाम 5 बजे से उपलब्ध करवा दिए गए हैं. छात्र अपना रोल नंबर एंटर करके रिजल्ट देख सकते हैं.

10वीं कक्षा के जुलाई-2023 में हुए कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और अंक सुधार के परिणामों की घोषणा करते हुए बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव व बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन प्रदेश के 71 परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई से 28 अगस्त के बीच करवाया गया था. जिसकी पास प्रतिशतता 37.14 रही. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से 37 हजार 80 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं कक्षा की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम, छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

कंपार्टमेंट, अंक सुधार समेत इन सभी परीक्षाओं में छात्रों की पास प्रतिशतता 37.03 और सफल छात्राओं का प्रतिशत 37.27 रहा. इसमें ग्रामीण क्षेत्र की पास प्रतिशतता 37.15 और शहरी क्षेत्र की पास प्रतिशतता 37.11 रही. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि सफलता के मामले में फतेहाबाद पहले नंबर पर जबकि महेंद्रगढ़ जिला सबसे निचले पायदान पर रहा.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन नवंबर से दिसंबर महीने में करवाया जाएगा. इसके लिए प्रपोजल बनाकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. उन्होंने 8वीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित करवाए जाने को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसको लेकर भी प्रपोजल सरकार को भेजा गया है. उसके बाद रिमांइंडर भी भेज दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा इस पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें-कंपार्टमेंट और नंबर बढ़वाने के लिए 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details