हरियाणा

haryana

डिप्टी सीएम ने भिवानी को दी करोड़ों की सौगात, कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By

Published : Mar 30, 2022, 8:16 PM IST

भिवानी के गांव सिंघानी में आज उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की ओर से 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala

भिवानी:हरियाणा के भिवानी जिले के गांव सिंघानी में बुधवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने एक करोड़ 30 लाख पांच हजार रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 23 शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक का भी लोकार्पण किया. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के युवाओं को अपने शहीदों को सदा याद रखना चाहिए, क्योंकि शहीद समाज के लिए वे प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिनके मार्ग पर चलकर आने वाली पीढ़ियां बेहतर भविष्य का निर्माण करती हैं.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के जिलों को आपस में जोड़ने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से हिसार, तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी होते हुए नए एनएच का निर्माण जल्द ही करवाया जाएगा, जिसकी मंजूरी कैबिनेट से ले ली गई है. इस नए राज्यमार्ग से पूरे दक्षिण हरियाणा को एक नया कोरिडोर मिलेगा तथा क्षेत्र में परिवहन के अलावा औद्योगिक विकास और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.

ये भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रेवाड़ी जिला को दी 15 करोड़ 60 लाख की सौगात, कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल हरियाणा की मंडियों में सरसों की खरीद चालू है, परन्तु कोई भी किसान मंडियों धन बेचने नहीं पहुंचा, क्योंकि सरकार की नीतियों की बदौलत 1500 से 1600 रुपये अधिक दाम पर मंडियों के बाहर किसान फसल बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से प्रदेशभर में शुरू होने वाली गेहूं की खरीद को लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई हुई है, इसी का नतीजा है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त बड़े स्तर के अधिकारी जिनमें डीटीपी, तहसीलदार, मुंसीपल चेयरमैन, भर्ती बोर्ड से संबंधित उच्च अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, ताकि प्रदेश से भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से प्रदेश में बढ़ेगी विकास की रफ्तार, केंद्र ने जारी की अधिसूचना- डिप्टी सीएम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details