हरियाणा

haryana

हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध: भिवानी में भी सरपंच हुए लामबंद, पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग

By

Published : Jan 12, 2023, 5:24 PM IST

bhiwani sarpanchs protested against panchayat minister devendra babli
हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध में भिवानी में भी सरपंच हुए लामबंद ()

मंत्री संदीप सिंह के बाद अब पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है. ई-टेंडरिंग के आदेश के विरोध में सरपंच (bhiwani sarpanchs protested) पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ एकजुट होने लगे हैं.

भिवानी: हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर गांवों की सरकारों का विरोध जोर पकड़ने लगा है. अधिकांश सरपंच पंचायतों में दो लाख रुपए से अधिक के कार्य ई-टेंडरिंग से करवाने को लेकर प्रदेश सरकार व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (sarpanchs protested against panchayat minister) के विरोध में उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी सरपंच, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (minister devendra babli) के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. भिवानी के सरपंचों ने उनकी मांग नहीं मानने पर भाजपा की हर रैली का विरोध कर उसे 2024 में सत्ता से बेदखल करने की चेतावनी दी है.

हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध बढ़ता जा रहा है. इस विरोध की आग अब भिवानी में भी सुलगने लगी है. अपनी मांगो को लेकर चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क में एकजुट हुए सरपंचों ने हरियाणा सरकार व पंचायत मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध में उतरे सरपंच संजय व आशीष ने कहा कि सरकार ने दो लाख रुपए से अधिक के काम ई-टेंडरिंग से करवाने का फैसला लिया है. यह फैसला सरपंचों का अपमान करने के समान है. इसके बावजूद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली सरपंचों को लेकर लगातार गलत बयान दे रहे हैं.

ई टेंडरिंग के आदेश के विरोध में सरपंच पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के विरोध में उतर आए हैं.

पढ़ें:फतेहाबाद में पंचायात मंत्री देवेंद्र बबली की टिप्पणी पर भड़के सरपंच, कहा- माफी मांगें नहीं तो होगा विरोध

इन सरपंचों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सरकार ई-टेंडरिंग की पॉलिसी वापस ले और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को बर्खास्त करे. सरपंचों ने दो टूक कहा कि सरकार जल्द उनकी मांग माने, वरना वो भाजपा के नेताओं व मंत्रियों की हर रैली का बहिष्कार करेंगे. प्रदेश सरकार के किसी भी मंत्री या नेता को गांव में नहीं घुसने देंगे. प्रदर्शनकारी सरपंचों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो हरियाणा के 6 हजार से ज्यादा सरपंच मिलकर 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे.

पढ़ें:Haryana News: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सरकार की ई-टेंडरिंग पॉलिसी को बताया सही

ABOUT THE AUTHOR

...view details