हरियाणा

haryana

भिवानी: सीएमओ ने कोरोना मरीजों से की मुलाकात, संक्रमण पर रोकथाम के लिए किया 28 टीमों का गठन

By

Published : Jan 20, 2022, 7:46 PM IST

भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने गुरुवार को कोरोना मरीजों (Bhiwani CMO Meets Corona Patients) का हाल-चाल जानने के लिए शहर का दौरा किया. सीएमओ ने मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

भिवानी में सीएमओ ने की कोरोना मरीज़ो से मुलाकात
Bhiwani CMO inspection

भिवानी:भारत में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं. हरियाणा में बुधवार को कोरोना (Haryana Corona Update) के 8,848 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Haryana Corona Active Case) की कुल संख्या 8,73,337 तक पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10,136 तक पहुंच गया हैं. भिवानी में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना की चपेट में आए मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान खुद सीएमओ ने मरीजों की समस्याएं सुनी और विभाग द्वारा दी गई सुविधाओं की जानकारी ली.

आज सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 28 टीमों का गठन किया हुआ है. कोरोना से संक्रमित मरीज अपने घरों में आइसोलेट किया जा रहा है, वहीं टीमों को आइसोलेट हुए मरीजों का देखभाल और दवाइयों के बारे में रिपोर्ट विभाग को देनी होगी. इसी के तहत गुरुवार को सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने खुद भिवानी के सेक्टर-13 का दौरा किया (CMO Meets Corona Patient in Bhiwani) और मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

ये पढ़ें-कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर, बूस्टर डोज क्यों जरूरी? जानें तमाम बड़े सवालों के जवाब

सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि घर में आईसोलेट मरीजों (Bhiwani CMO inspection) तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सही समय पर रोगियों को दवाइयां पहुंचा रहे है या नहीं, इस जांच को लेकर वे खुद ही मरीजों से मिले हैं और उनसे सुझाव भी मांगे कि किस तरह कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुविधाओं को बेहतर किया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details