हरियाणा

haryana

हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- गोकुलपुरा गांव में 63 एकड़ में बनेगा कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर

By

Published : Feb 14, 2022, 12:19 PM IST

भिवानी में किसानों की आय और रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं चलाई जा रही हैं. इनमें गोकुलपुरा गांव में कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, बहल में पशु चिकित्सा संस्थान (Veterinary Institute in Bahal), गिगनाऊ में बागवानी केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

Regional Center of Agricultural University In Bhiwani
जेपी दलाल

भिवानी: किसानों की आय और रोजगार बढ़ाने के लिए के गोकुलपुरा गांव में 63 एकड़ में कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनने जा रहा(Regional Center of Agricultural University In Bhiwani) है. इसके अलावा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बहल में पशु चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जा रहा है. इसी प्रकार से बागवानी को बढ़ाना देने के लिए खरकड़ी गांव में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल का उत्कृष्टता केंद्र तथा गिगनाऊ में इंडो इजराईल तकनीक पर आधारित बागवानी केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बता दें कि इस बात की जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भिवानी के बिधनोई में वीटा मिल्ट प्लांट का केंद्र जबकि गरवा गांव में मछली पालन संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है. प्रदेश में किसानों को पहली बार कपास, गवार और सरसों की फसलों का एमएसपी से भी अधिक भाव मिल रहा है. इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब एवं किसान हितैषी है. मौजूदा सरकार किसान-गरीब के साथ-साथ सभी वर्ग की भलाई के लिए नीतियां लागू कर रही है. परिणाम स्वरूप पूरे प्रदेश में खुशहाली आई है.


कृषि मंत्री ने कहा कि सभी युवा मिलकर एक क्लब का गठन करें. युवा खेल प्रतियोगिताएं करवाएं. सारा खर्चा मैं वहन करूंगा ताकि युवा खेल प्रतियोगिता में अपना ध्यान लगा सके. उन्होंने कहा कि भिवानी में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाला पशु मेला भव्य और आकर्षक होगा. उन्होंने कहा कि मेले में शामिल होने के लिए गांवों में बसें भेजी जाएंगी. मेले में किसानों को रोजगारपरक व आय बढाने के लिए नई-नई जानकारी मिलेंगी. मंत्री ने कहा कि पशु मेले में प्रदेशभर से उन्नत नस्ल के पशु आएंगे. प्रतिदिन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें-किसानों को खराब हुई फसल का पूरा मुआवजा दिलवाएंगे- जेपी दलाल

जेपी दलाल ने कहा कि राज्य स्तरीय पशु मेले को लेकर पशु पालकों व किसानों में जोर का उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर रही है. सरकार से हर वर्ग खुश है. विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नही है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र को प्रगति और विकास के मामले में अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाने में वे कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल एवं बिजली मुहैया करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

किसानों ने मंत्री से कहा कि लोहारू हलका में अब सिंचाई पानी की कोई कमी नहीं है. कृषि मंत्री ने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. कृषि मंत्री का प्रत्येक गांव में ढोल नगाड़ों व पगड़ी से गर्म जोशी से स्वागत किया गया. कृषि मंत्री ने सभी गावों में प्राथमिकता से सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और गरीबों को आर्थिक सहायता व गौशालाओं में लाखो की ग्रांट देने की घोषणा की. कृषि मंत्री ने सिवानी में किसानो की सुविधा के लिए हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा स्थापित किए गए सेल काउंटर का शुभारंभ भी किया. हरियाणा बीज विकास निगम का बिक्री केंद्र खुलने से किसानों को उत्तम किस्म का सही रेट पर बीज मिल सकेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details