हरियाणा

haryana

अंबाला: बेकाबू ट्रक के पलटने से दो युवकों की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 10:03 AM IST

अंबाला में ट्रक के पलटने से उसमें सवार दो युवकों की दबकर मौत हो गई. मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे.

road accident in ambala
अंबाला में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

अंबाला: अंबाला के बराड़ा में ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसा बराड़ा शाहबाद मुख्य मार्ग पर हुआ. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

जानकारी के मुताबिक एक मिक्सर ट्रक शाहबाद से साहा की ओर आ रहा था. जैसे ही ट्रक शाहाबाद मुख्य मार्ग स्थित दीनारपुर गांव के पास पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

अंबाला में बेकाबू ट्रक के पलटने से दो युवकों की मौत

ये भी पढ़िए:पानीपत में रफ्तार का कहर, दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर

लोगों ने ट्रक पलट जाने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव बाहर निकलवाए और दोनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details