हरियाणा

haryana

राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर अनिल विज का पलटवार, भारत जोड़ो यात्रा पर दी प्रतिक्रिया

By

Published : Dec 12, 2022, 8:50 PM IST

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर भी पलटवार किया. एक बार फिर से किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इसपर भी अनिल विज ने अपनी राय रखी.

haryana home minister anil vij
haryana home minister anil vij

अंबाला: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी. इसपर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) का स्वागत है. इस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें राहुल ने लिखा था कि देश में 100 में से 42 युवा बेरोजगार हैं. युवाओं के पैरों में छाले हैं, लेकिन वो रुकेंगे नहीं.

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अनिल विज (anil vij on rahul gandhi) ने तंज कसा. अनिल विज ने कहा कि आजादी से पहले जिसने 50 से 60 साल देश पर राज किया है, वो सरकार दोषी है. उन्होंने भावी पीढ़ियों के बारे क्यों नहीं सोचा? क्यों देश को मुफ्तखोरियों की योजनाओं में डाला. हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर विज ने प्रतिक्रिया दी. अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी पार्टी बहुत मजबूत है. यहां सरकार बेहतरीन काम कर रही है.

राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर अनिल विज का पलटवार, भारत जोड़ो यात्रा पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि हरियाणा भी गुजरात की तरह परिणाम को रिपीट करेगा. सिंघु बॉर्डर पर किसान एक बार फिर सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस पर विज ने कहा कि अपनी आवाज उठाने का, आंदोलन करने का सभी को हक है. वो सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं और सरकार भी गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है. हाल ही में किसान प्रतिनिधिमंडल अनिल विज से मिलने पहुंचा था. इसपर अनिल विज ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने मुझसे मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने सदन में उठाया पानीपत की कोल औद्योगिक इकाइयों का मामला, करनाल लोकसभा को NCR से बाहर करने की मांग

किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर मुकदमे वापस ले लिए गए हैं. किसान उससे सहमत भी हो चुके हैं. अंबाला रेंज के पुलिस कर्मियों की प्रमोशन अटकी हुई है. इस मुद्दे पर अनिल विज ने कहा कि ये बहुत बड़ा मामला है कि अंबाला रेंज के पुलिस कर्मी प्रोमोशन में बहुत पीछे रह गए हैं. अंबाला में भर्ती हुआ हवलदार आज भी हवलदार है. जबकी उसी तारीख पर गुरुग्राम में भर्ती हुआ इंस्पेक्टर बन गया है. विज ने कहा कि गृह विभाग आने के बाद से इस मसले को उठाया जा रहा है और हल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details