हरियाणा

haryana

हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ ने की डिफॉल्टर्स पर नकेल कसने की मांग

By

Published : Jul 21, 2020, 10:09 AM IST

अंबाला में हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान महासंघ की ओर से डिफॉल्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.

haryana bank employees federation press conference in ambala
हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ ने की डिफॉल्टर्स पर नकेल कसने की मांग

अंबाला:हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ ने सरकरा से बैंक डिफॉल्टर्स पर नकेल कसने की मांग की है. 51वीं राष्ट्रीयकरण वर्षगांठ पर हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ की ओर से अंबाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को महासंघ के महासचिव राजेश बंसल ने संबोधित किया.

महासंघ के कोषाध्यक्ष पीसी चौहान ने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रीयकृत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण और नेतृत्वकारी भूमिका का निवारण किया है. हमें गर्व है कि एआईबीए ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए संघर्ष और आंदोलन में एक बड़ी भूमिका निभाई थी.

हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ ने की डिफॉल्टर्स पर नकेल कसने की मांग

वहीं सरकार से मांग करते हुए यूनियन के महासचिव जीएस ओबरॉय ने कहा कि हमारे बैंकों की सबसे मुख्य समस्या निजी कंपनियां और कॉरपोरेट के खतरनाक रूप से विशाल काय होते हुए खराब लोन हैं. अगर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए और रकम की वसूली हो जाती है तो बैंक राष्ट्रीय के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़िए:करनाल: थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी और 2 CIA कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर को छूट देना, बैंकिंग करने वाली जनता को उनकी बचत पर कम ब्याज देना और सेवा शुल्क में बढ़ोतरी की वर्तमान प्रथा को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए. ऐसा करके देश के बैंक ना सिर्फ आगे बढ़ेंगे बल्कि देश के विकास में ही सरकार की मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details