हरियाणा

haryana

पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं- गुरनाम सिंह चढूनी

By

Published : Sep 18, 2020, 7:55 AM IST

किसानों के धरने में पहुंचे भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी राज हठ पर उतर आए हैं और राज हठ हमेशा सत्यानाश ही करता है.

gurnam singh chaduni statement on prime minister narendra modi in ambala
PM नालायक बेटे की तरह देश को बेचने का काम कर रहे हैं- चढूनी

अंबाला: भले ही कृषि से जुड़े तीनों बिल लोकसभा में पास हो गए हों, लेकिन भारतीय किसान यूनियन अभी भी इसके विरोध में है. अंबाला में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों द्वारा कृषि बिलों का विरोध किया गया.

धरना प्रदर्शन पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि पीएम मोदी इस देश को बेचने का काम करेंगे. इन बिलों का विरोध ना सिर्फ किसान कर रहे हैं बल्कि देश की जनता, मजदूर, आढ़ती और व्यापारी वर्ग भी इसके विरोध भी हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी राज हठ पर उतर आए है और राज हठ हमेशा सत्यानाश ही करता है.

PM नालायक बेटे की तरह देश को बेचने का काम कर रहे हैं- चढूनी

ये भी पढ़िए:किसानों पर नहीं, चौधरी देवीलाल के परिवार पर चली हैं लाठियां: दिग्विजय चौटाला

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कुछ किसान नेता आप पर कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी की मिलीभगत है. अगर ऐसा है तो कोई सिद्ध करके दिखा दे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. ये अपने गुंडे भेज कर मुझे गोली भी मरवा सकती है.

'20 सितंबर को प्रदेश में होगा रोड जाम'

वहीं चढूनी ने गृह मंत्री अनिल विज को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए आजतक किसी मंत्री को नही सुना जितना विज ने दिया है. पिपली में एक जगह नहीं बल्कि 4 जगह लाठीचार्ज हुआ, जिसकी तस्वीरें हर जगह छपी और दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 20 सितंबर को हम समूचे प्रदेश में रोड जाम करेंगे और उसके बाद की जो रणनीति होगी वो सरकार की नाक में दम कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details