हरियाणा

haryana

अंबाला में युवक पर बदमाशों ने चाकू और ईंट से किया हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : May 13, 2022, 5:42 PM IST

अंबाला जिले में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. सुषमा स्वराज बस अड्डे पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने हर्ष नाम के छात्र पर जानलेवा हमला (attack on youth in ambala) कर दिया.

attack on youth in ambala
attack on youth in ambala

अंबाला: जिले के सुषमा स्वराज बस अड्डे पर पुरानी रंजिश के चलते गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां कई युवकों ने मिल कर एक युवक को चाकुओं से गोदा और ईंट से उसके सिर पर जानलेवा हमला (attack on youth in ambala) भी किया. गुंडागर्दी की ये सारी तस्वीरें बस अड्डे के अंदल लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अंबाला शहर बस स्टैंड पर पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. झगडे में कुछ युवकों ने मिलकर बलाना के रहने वाले हर्ष पर चाकुओं और ईंटों से हमला किया. जिसमें हर्ष बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने हर्ष को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज बरामद की. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

युवक पर हमले की फुटेज

सीसीटीवी फुटेज में छात्र के ऊपर हमला करते आरोपी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी में 6 से 7 युवक छात्र पर चाकू और ईंट से हमला करते दिखाई रहे हैं. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस पकड़े गए युवकों को अंबाला कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लेगी, ताकि आरोपियों से हमले में इस्तेमाल किये गए चाकुओं को रिकवर किया जा सके और इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details