हरियाणा

haryana

किसानों का रेल रोको आंदोलन बना परेशानियों का सबब, अंबाला में कुलियों की रोजी-रोटी पर छाया संकट

By

Published : Dec 28, 2021, 9:28 PM IST

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन (farmer protest in Punjab) रेलवे, रेल यात्रियों के साथ कुलियों के लिए भी परेशानियों का सबब बन गया है. जिसके चलते अंबाला मे कुलियों की रोज-रोटी पर संकट खड़ा (Ambala station coolie problems) हो गया है.

Ambala station coolie problems
Ambala station coolie problems

अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन (farmer protest in Punjab) रेलवे और यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. फिरोजपुर मंडल के रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन से रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी रेलवे ने एहतियात के तौर पर पंजाब जाने वाली करीब 110 ट्रेनों (55 पेअर) को रद्द कर (cancellation of trains in Ambala) दिया है. रद्द होने वाली ट्रेनों की सूचना भी जारी कर दी गई है.

ये रेलगाड़ियां कब तक बंद रहेगी इसके बारे में अभी अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है. पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन के कारण पंजाब और वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा है. यही नहीं स्टेशन पर काम करने वाले लगभग 150 कुलियों को भी अपनी रोजी रोटी के लाले पड़े (Ambala station coolie problems) हुए हैं.

किसानों का रेल रोको आंदोलन बना परेशानियों का सबब, अंबाला में कुलियों की रोजी-रोटी पर छाया संकट

रेलगाड़ियां रद्द होने से उनका कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जब रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे कुलियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से तो कोरोना की मार चल रही थी. जिसके चलते रेलगाड़ियों पूरी तरह बंद थी और हमारा काम पूरी तरह बंद हो गया था. कुलियों ने कहा कि अब किसी तरीके से हमारा काम शुरू हुआ था, लेकिन अब ट्रेनें रद्द होने की वजह से फिर रोटी कमाने के लाले पड़ गए हैं और हमें कोई सहायता भी नहीं मिल रही.

ये भी पढ़ें-भिवानी: कोहरे के चलते 14 ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन, यात्रा करने से पहले चैक करें लिस्ट

वहीं अंबाला में ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को आगे के सफर में भारी कठिनाई आ रही है. अंबाला के स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से 110 ट्रेनों (55 पेअर) को रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट रूट पर टर्मिनेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों ने पहले से ही इन रेलगाड़ियों में आरक्षण करवा रखा है. उन्हें नियम के हिसाब से रिफंड कर दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details