हरियाणा

haryana

पलवल में सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी की मौत

By

Published : Sep 27, 2020, 8:01 PM IST

पलवल जिले में ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार की पहचान राहुल के रूप में हुई है और जो यूपी पुलिस में कार्यरत था.

policeman died in road accident palwal
पलवल में सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी की मौत

पलवल:जिले में ओवरलोड वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई रोक नहीं लग पा रही है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटना बढ़ रही हैं. ताजा मामला होडल का है. जहां रविवार को एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वो यूपी पुलिस में तैनात था. जिला पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये घटना उस समय घटी जब राहुल और उसका भाई वीरेंद्र पलवल के गांव बंचारी से किसी दोस्त से मिलकर वापस मथुरा यूपी जा रहे थे. जैसे ही वो पुन्हाना मोड़ के निकट पहुंचे तो सामने से धान से भरे एक ट्रैक्टर ने राहुल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

पलवल में सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी की मौत

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक युवक यूपी पुलिस में तैनात था और इस समय नोएडा ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी चल रही थी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में सीएम खट्टर ने की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details