हरियाणा

haryana

11वीं के लड़के पर 9वीं की लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

By

Published : Mar 24, 2021, 9:17 AM IST

11वीं कक्षा के छात्र पर 9वीं कक्षा की छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

11th class student molested 9th class girl in yamunanagar
11वीं कक्षा के किशोर ने 9वीं कक्षा की किशोरी के साथ की छेड़छाड़

यमुनानगर:थाना छप्पर के अंतर्गत पड़ते एक गांव में 11वीं कक्षा के छात्र द्वारा नवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल में आते-जाते वक्त छेड़खानी करने का आरोप लगा है. साथ ही किशोरी के परिजनों द्वारा विरोध करने पर आरोपी किशोर के परिजनों द्वारा मारपीट करने का भी आरोप लगा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

थाना छप्पर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 14 साल की लड़की क्षेत्र के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है. उनके गांव का ही एक लड़का उसी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है. आरोप है कि वो लड़का पिछले 20-25 दिनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है. आरोपी आते-जाते उसकी बेटी से छेड़खानी करता है.

ये भी पढ़ें:गोहाना: नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

खेत में घास काटते वक्त की छेड़खानी

उन्होंने कई बार उसके परिजनों को उसकी हरकतों के बारे में बताकर ऐसा करने से मना किया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. 20 मार्च की शाम को वो अपने घर पर था. जबकि उसकी बेटी खेत में घास काट रही थी. तभी आरोपी उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा. उसकी बेटी ने शोर मचाया, शोर सुनकर वो बेटी के पास पहुंचा. तो आरोपी उसे देखकर फरार हो गया.

आरोपी ने अपने साथियों के साथ किया पीड़ित परिवार पर हमला

इसी रंजिश में देर शाम करीब साढ़े छह बजे आरोपी अपने भाई नरेंद्र, मनीष, मां ममता, पिता रणवीर सिंह, विशु, रमन और आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस गए. आरोपियों के हाथों में तलवार, रॉड, गंडासी, डंडे और अन्य हथियार थे. आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया. उन्हें बचाने आए उसकी पत्नी, दो भाई और अन्य परिजनों पर भी आरोपियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें:पलवल में अध्यापक पर लगा 10वीं कक्षा की छात्र से छेड़खानी का आरोप

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मामले में आरोपी पक्ष के 7 लोगों को नामजद करते हुए छह अन्य पर पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details