हरियाणा

haryana

सरकार का कुछ न करना अपने आप में विफलता है: दुष्यंत चौटाला

By

Published : Sep 15, 2019, 9:26 PM IST

ताऊ देवीलाल के 106वें जयंती पर आयोजित सम्मान दिवस रैली की तैयारियों का जायजा लेने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रोहतक पहुंचे दुष्यंत चौटाला

रोहतक:जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने 22 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाले सम्मान दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार का कुछ न करना अपने आप में विफलता है

बीजेपी सरकार की नीतियों की बदौलत बढ़ी बेरोजगारी
इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बोलते हुए कहा कि इस रैली को लेकर हरियाणा की जनता में काफी उत्साह है और खासकर युवाओं में उससे भी ज्यादा उत्साह है. क्योंकि मौजूदा हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों की बदौलत आज बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

युवाओं को मिलेगा अधिकार
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपनी पहली सूची में 7 लोगों को टिकट दिया है. उसी तहर आगे भी सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को अपनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देंगे. क्योंकि युवाओं की भागीदारी प्रदेश में 56% है इसलिए युवाओं को जेजेपी हर हाल में उनके अधिकार देगी.

22 सितंबर को जेजेपी की रैली
आपको बता दें कि रोहतक में 22 सितंबर को स्व. देवीलाल की जयंती मनाई जाएगी और इसी दिन जेजेपी उस जगह पर रैली कर रही है जहां कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हुई है. माना जा रहा है कि मेला ग्राउंड मैदान में जेजेपी की रैली इन दोनों रैलियों से बड़ी होगी.

Intro:22 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाले सम्मान दिवस समारोह की तैयारियों के सिलसिले में जींद पहुंचेBody:


जननायक जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस रैली को लेकर हरियाणा की जनता में काफी उत्साह है और खासकर युवाओं में उससे भी ज्यादा उत्साह है क्योंकि मौजूदा हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों की बदौलत आज बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपनी पहली सूची में 7 को टिकट दे दी है आगे भी इसी तरह सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को अपनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देंगे क्योंकि युवाओं की भागीदारी प्रदेश में 56% है इसलिए युवाओं को जेजेपी हर हाल में उनके अधिकार देगी

बाइट - दुष्यंत चौटाला , जजपा नेताConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details