हरियाणा

haryana

हरियाणा पुलिस जल्द ही होगी हाईटेक- पुलिस महा निदेशक मनोज यादव

By

Published : Feb 29, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:46 PM IST

गृह मंत्रालय के आदेश पर हरियाणा पुलिस इमरजेंसी रिस्पांस नामक प्रोजेक्ट को लागू कर रही है. इस पर गृह विभाग की ओर से 154 करोड़ रुपये दिए गए हैं और प्रदेश के हर व्यक्ति तक पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस 630 नई गाड़ियां खरीदेगी और इस पर 4500 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

Haryana Police will be hi-tech soon
हरियाणा पुलिस जल्द ही होगी हाईटेक

रोहतक: हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव शनिवार को रोहतक पहुंचे और आईआईएम में नई पुलिस चौकी के भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज के अधिकारियों की बैठक लेने के लिए सुनारिया कॉम्प्लेक्स में गए. जहां रोहतक रेंज के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ महानिदेशक ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की.

हरियाणा पुलिस जल्द ही होगी हाईटेक- पुलिस महा निदेशक मनोज यादव

'पुलिस इमरजेंसी रिस्पांस नामक प्रोजेक्ट'

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोज यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस जल्द ही हाईटेक होगी. गृह मंत्रालय के आदेश पर हरियाणा पुलिस इमरजेंसी रिस्पांस नामक प्रोजेक्ट को लागू कर रही है. इस पर गृह विभाग की ओर से 154 करोड़ रुपये दिए गए हैं और प्रदेश के हर व्यक्ति तक पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस 630 नई गाडियां खरीदेगी और इस पर 4500 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. ये प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.

हरियाणा पुलिस की सहायता 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और किसी भी घटना पर पुलिस तुरंत वहां पहुंचेगी. पूरे प्रदेश में अगर कहीं भी कोई घटना होती है तो उसकी काल पंचकुला स्थित कार्यालय के कंट्रोल में भी पहुंचेगी और कंप्यूटर के जरिए हर पुलिस गाड़ी में भी इसकी सूचना जाएगी. ताकि पुलिस घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच सके.

'पुलिस अधिकारियों के टैबलेट दिए जाएंगे'

महानिदेशक ने कहा कि इसके अलावा पुलिस के तमाम जांच अधिकारियों को एक टैबलेट भी दिया जाएगा जिससे वे मौके पर ही घटनास्थल की तस्वीर व वीडियाग्राफी कर सके. अब तक पहले जांच अधिकारी मौके पर जाकर वापस थाने में आकर मामले के बारे जानकारी लिखता था लेकिन अब मौके पर ही सारा डाटा टैबलेट में तैयार कर कप्यूटर में शिफ्ट कर सकता है.

अवैध शराब की तस्करी को लेकर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अब सरकार 1 मार्च से तमाम शराब फैक्ट्रियों के बाहर आबकारी विभाग की टीम के साथ पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद कहेगी. ताकि शराब की तस्करी को रोका जा सके. सरकार को सूचना मिल रही है कि शराब फैक्ट्री वाले अवैध शराब की तस्करी करते हैं और बिना एक्साइज डयूटी दिए शराब को बिहार, आसाम और उड़ीसा बेचते हैं.

साईबर क्राईम को लेकर कहा कि इस मामले में हरियाणा पुलिस ने बहुत बड़ा संज्ञान लिया है और राज्य स्तर पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पंचकूला में बनाया गया है जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से उक्त होगा और इसमें आडट सोर्सिंग पर साईबर एक्सपर्ट को रखा गया है.

'जल्द ही रेंज स्तर पर साइबर थाने खोले जाएंगे'

उन्होंने बताया कि जल्द ही रेंज स्तर पर साइबर थाने खोले जाएंगे. अभी केवल प्रदेश में 2 थाने है जिनमें एक थाना पंचकूला और दूसरा थाना गरुग्राम में है. आईआईएम चौकी खोलने पर कहा कि आईआईएम शहर से लगभग 15 किलामीटर दूर है और यहां दूर-दराज से बच्चे पढ़ने आते हैं. उन्हें भी सुरक्षा का एहसास हो कि वे सुरक्षित वातावरण में पढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बिना NOC के अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने वाला क्लर्क सस्पेंड

Last Updated :Feb 29, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details