हरियाणा

haryana

अभय चौटाला बोले- खनन माफियाओं पर राज्य की बीजेपी सरकार का संरक्षण, प्रदेश में चल रहा गुंडाराज

By

Published : Jul 23, 2022, 10:38 AM IST

करनाल में अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जिसका जिम्मेदार उन्होंने सरकार को ठहराया है. खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कार्य कर रहे हैं.डीएसपी हत्या मामले में उन्होंने कहा कि विपक्ष कोई कोई मुद्दा ना उठाए इसलिए अनिल विज ने डीएसपी की हत्या (DSP murdered in Haryana) में खनन माफिया के खिलाफ टीम गठित करने की बात कही है.

Mining mafia in Haryana
भाजपा के संरक्षण से पनप रहे हैं खनन माफिया

करनाल:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को इंडियन नेशनल लोकदल की जिला स्तरीय मीटिंग (District level meeting of INLD) हुई. बैठक में इनेलो के महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं की पाठशाला ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के लिए मंत्र दिए. कार्यकर्ताओं की पाठशाला के बाद चौटाला ने पत्रकारों से मुखातिब हुए.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने माहौल बहुत खराब कर रखा है. 3 दिन पहले हरियाणा में एक पुलिस अधिकारी को खनन माफिया के द्वारा मार दिया गया. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में भाजपा सरकार में गुंडाराज चल रहा है. पूरे प्रदेश में माफिया अवैध तरीके से खनन का काम कर रहे हैं, जिसका सरकार का पूरा संरक्षण है. सरकार के लोगों के पास खनन माफियाओं का पैसा जाता है, इसलिए खनन माफिया बेखौफ होकर खनन का काम कर रहे हैं.

भाजपा के संरक्षण से पनप रहे हैं खनन माफिया

विधायकों को मिल रही धमकी- अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात करें तो प्रदेश के एमएलए को भी बदमाशों ने धमकी दी है. जब जनता के प्रतिनिधि और पुलिस को ही प्रदेश में बदमाश धमकी दे रहे हैं और खुलेआम उनका कत्ल कर रहे हैं तो इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेशवासियों की कितनी सुरक्षा रह गई है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा- डीएसपी हत्या मामले में उन्होंने कहा कि विपक्ष कोई कोई मुद्दा ना उठाए इसलिए अनिल विज ने डीएसपी की हत्या (DSP murdered in Haryana) में खनन माफिया के खिलाफ टीम गठित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इतना कहने के बाद सरकार अपना पल्ला झाड़ लेती है. वहीं उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश में क्राइम चरम सीमा पर है तो वहीं भ्रष्टाचार उससे भी ज्यादा फैला हुआ है. प्रदेश के किसी भी जिले में किसी भी व्यक्ति का काम बिना पैसों के कोई नहीं करता, चाहे वह रजिस्ट्री का काम हो या कोई अन्य सरकारी काम हो. हर जगह आम आदमी को अपनी जेब से पैसा देना पड़ रहा है.

ताऊ देवीलाल की जयंती पर उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को फतेहाबाद में मनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में सड़के टूटी हुई हैं. एक सड़क से उखाड़ क़र दूसरे सड़क में लगा रहे हैं और सरकार के लोग मोटा पैसा इसमें खा रहे हैं. अगर कुरुक्षेत्र जिले की बात करें कुरुक्षेत्र (Kurukshetra Haryana) में सभी सड़कें टूटी हुई पड़ी है यहां पर लाइट के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है. अभी तक शहर में लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details