हरियाणा

haryana

Haryana Monsoon Update: हरियाणा में बारिश से अब तक 6 की मौत, 4 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Jul 31, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 2:11 PM IST

Waterlogging in Hisar after heavy rain
रिकॉर्ड तोड़ बारिश से डूबा हरियाणा का ये जिला, आज भी होगी झमाझम बारिश

हरियाणा में हो रही बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ जगहों पर करीब 11 साल बाद इतनी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तके तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

हिसार: हरियाणा में मॉनसून (Haryana Monsoon Update) ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने भी अगले चार दिनों तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है. वहीं शनिवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश (Rain in Haryana) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने गोहाना, गन्नौर, फतेहाबाद, नरवाना, जींद, रोहतक, हिसार, हांसी, सिवानी, तोशाम, महम, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और झज्जर में आज बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) दिया है.

वहीं बात करें हिसार की तो शुक्रवार को दिन भर हुई रेकॉर्ड तोड़ बारिश से पूरे शहर पानी-पानी हो गया. शहर की कई गलियों में घुटनों तक पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने के वजह से लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा तो वहीं डोगराण मोहल्ला की पुलिस चौकी भी तालाब में तब्दील हो गई. थाने में इतना पानी भर गया की पुलिस के जवान खुद बाल्टी लेकर पानी बाहर निकालते नजर आए.

रिकॉर्ड तोड़ बारिश से डूबा हरियाणा का ये जिला, आज भी होगी झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें:भारी बारिश से डूबा चौटाला गांव, चारों तरफ तैरने लगे गैस सिलेंडर

गलियों में तालाब बन गए । वही बस स्टैंड के पास जिंदल पार्क के सामने तो पानी में कई वाहन भी फंसे नजर आए। इतना ही नहीं डोगराण मोहल्ला की पुलिस चौकी में इतना पानी भर गया की पुलिस कर्मचारियों को बाल्टी लेकर बाहर निकलना पड़ा. वहीं हिसार स्थित एचएयू कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकडों के अनुसार 27 जुलाई से 30 जुलाई शाम तक) 131.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.

हिसार में बारिश के बाद पुलिस चौकी में घुसा पानी

ये भी पढ़ें:बारिश में हर साल देश से कट जाता है हरियाणा का ये गांव, ट्यूब की नांव बनाकर बच्चे जाते हैं स्कूल

वहीं रिकॉर्ड की बात की जाए तो हिसार में पिछले चोबीस घण्टों 80.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो साल 2010 जुलाई महीने में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. कृषि मौसम वेधशाला एचएयू में दर्ज आंकडें19 जुलाई 1978 को 116.8 मिलीमीटर, 22 जुलाई 1993 को 121.3 मिलीमीटर 23 जुलाई 2010 को 122.4 मिलीमीटर.

मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक हरियाणा में 1 जून से 30 जुलाई सुबह तक 294.6 मिलीमीटर बारीश दर्ज हुई है. जो सामान्य बारिश (199.3मिलीमीटर) से 48 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं राज्य के अंबाला और फरीदाबाद को छोड़कर बारिश थोड़ी कम हुई है बाकी राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated :Jul 31, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details