हरियाणा

haryana

फरीदाबाद में लंपी स्किन डिजीज से बिगड़ रही पशुओं की हालत, सरकार से मदद की गुहार

By

Published : Sep 19, 2022, 6:17 PM IST

फरीदाबाद में लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease in faridabad) के फैलने से ग्रामीण एरिया के लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बीमारी को फैलने रोका नहीं गया तो पशुओं की हालत बद से बदतर हो सकते हैं.

lumpy skin disease
फरीदाबाद में लंपी स्किन डिजीज

फरीदाबाद: जिले में लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease in faridabad) से बड़ी संख्या में पशु बीमार हो रहे हैं. फरीदाबाद के आंगनपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में पशु बीमार पड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी पशू लंपी बीमारी से ग्रसित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ना तो पशुओं को इलाज मिल पा रहा है और ना ही कोई वैक्सीन मिल पा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज पशुओं की हालत खराब होती जा रही (Lumpy skin disease spreading in animals) है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को जल्द ही पशुओं की इस बीमारी को लेकर गंभीर होना चाहिए. फरीदाबाद के आनंदपुर गांव में इस बीमारी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. जहां पर इन दिनों पशु लंपी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे में पशुओं का बीमारी के चलते बुरा हाल है.

पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज

यह भी पढ़ें-हरियाणा में लंपी वायरस का कहर जारी, सिरसा में अब तक 127 पशुओं की मौत

ग्रामीण पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज को लेकर परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक इन पशुओं को देखने के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं आया है. ऐसे में पशुओं की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है. बता दें कि अभी तक लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease) शहरों में पल रहे पशुओं में फैल रही थी. जिसको लेकर फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी करते हुए बाहर से पशुओं की खरीद-फरोख्त पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब यह बीमारी फरीदाबाद में फैल चुकी है और अधिकतर ग्रामीण इलाकों में इस बीमारी का असर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details