हरियाणा

haryana

Tokyo Olympics DAY 9: भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका, वर्ल्ड नंबर-1 अमित पंघाल पहले ही मैच में हारे

By

Published : Jul 31, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:03 AM IST

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल को अपने टोक्यो ओलंपिक के पहले ही मैच में हार मिली है. इस हार के साथ हरियाणा के इस बॉक्सर का ओलंपिक का सफर यही खत्म हो गया है.

TOKYO OLYMPICS Amit Panghal eliminated
TOKYO OLYMPICS 2020 DAY 9: अपने पहले ही मैच में हरियाणा के इस मुक्केबाज ने किया निराश, कोलंबिया के हर्ने के हाथों मिली हार

चंडीगढ़:Tokyo olympics के 9वें दिन भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल को बड़ी झटका लगा है. हरियाणा के बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी अमित पंघल को हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया. बता दें कि अमित पंघल ने 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलंबिया के हर्ने के हाथों 4-1 से हार मिली है. हरियाणा के रोहतक जिले के मुक्केबाज अमित पंघल ने पहली बार ओलंपकि में क्वालिफाई किया था. पंघल से भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन आज उनकी हार के साथ ही सारी उम्मीदें खत्म हो गई.

दूसरी तरफ भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कोकूगीकन एरिना में जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 4-1 जीत दर्ज की थी. लवलीना का सामना चीनी ताइपे खिलाड़ी नियान चिन चेन से हुआ जिनको लवलीना ने 3 राउंड में धूल चटाई. इसी के साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना एक पदक पक्का कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020, Day 9: तीरंदाज अतनु दास क्वार्टर फाइनल से हुए बाहर

इससे पहले लवलीना ने कुकुगिकान एरिना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की नाडिना अप्टेज को 3-2 से हराया. नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए. दूसरी ओर, नाडिना को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए. वहीं भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किलो) ओलंपिक खेलों में पदार्पण के साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से हारकर बाहर हो गई.

Last Updated :Jul 31, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details