हरियाणा

haryana

सोनीपत में रोडरेज मामला: CM बोले- मृतक के परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी नौकरी, हत्यारों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 9, 2022, 7:43 AM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले में रोडवेज ड्राइवर जगबीर की हत्या (Roadways driver murdered in Sonipat) और उनके बेटे संदीप द्वारा आत्महत्या करने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इसके अलावा उन्होंने मृतक जगबीर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

Roadways driver murdered in Sonipat
सीएम ने जगबीर के परिवार के एक सदस्य को नीति के तहत नौकरी देने का ऐलान किया है.

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोडरेज में थार जीप से कुचलकर मारे गए रोडवेज ड्राइवर की हत्या पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सोनीपत में रोडवेज चालक की हत्या (Roadways Driver Murder In Sonipat) बेहद दुखद है. हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवार को सहायता देने के निर्देश दे दिए गए हैं. मृतक ड्राइवर के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

पूरे हरियाणा में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम- सोनीपत रोडरेज में बस ड्राइवर जगबीर को थार गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोडवेज कर्मचारियों ने हरियाणा में चक्का जाम कर (Chakka Jam In Haryana) दिया. रोडवेज ड्राइवर जगबीर की हत्या और उसके बेटे की मौत से गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जगबीर के हत्यारे सलाखों के पीछे नहीं चले जाते तब तक हम हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम रखेंगे. वीरवार को पूरे दिन कोई बस रोडवेज डिपो से नहीं निकली. इस दौरान लोग परेशान रहे. क्योंकि चक्का जाम की सूचना लोगों को पहले से नहीं थी. रोडवेज यूनियन नेताओं ने बुधवार देर रात ही यह फैसला लिया.

क्या है मामला - गौरतलब है कि 6 सितंबर को सोनीपत के कुंडली इलाके में थार जीप से कुचलकर रोडवेज ड्राइवर की हत्या कर दी गई (Roadways driver crushed by Thar in Sonipat) थी. मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. बस के कंडक्टर ने बताया कि साइड देने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद कुंडली थाने के पास बस रोककर ड्राइवर और कंडक्टर ने थार चालक को समझाने के लिए नीचे उतरे लेकिन थार चालक ने ड्राइवर जगबीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कंडक्टर फतेह सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं. वारदात को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी किया सुसाइड- थार जीप से कुचलकर मारे गए रोडवेज ड्राइवर के बेटे ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर (Son Commit Suicide after father death in Sonipat) ली. बताया जा रहा है कि संदीप अपने पिता की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका. संदीप ने वहीं पर जाकर जहर खाया जहां पिता का अंतिम संस्कार हुआ था. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने खंगाले 100 सीसीटीवी - एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि जगबीर हत्याकांड को लेकर कहा कि हम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक हमने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली है लेकिन अंधेरा होने के चलते गाड़ी का नंबर साफ नहीं आ रहा है. सोनीपत पुलिस की 20 टीमें इस पूरे मामले को सुलझाने में लगी हुई है. हमने डीएसपी विपिन कादियान के नेतृत्व में पांच इंस्पेक्टर की एक एसआईटी भी बनाई है जो कि इस पूरे मामले को देख रही है.

थार गाड़ी की सूचना देने वाले को मिलेंगे 50 हजार- एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि सोनीपत रोड रेज मामले की जांच के लिए हमने दिल्ली पुलिस में महिंद्रा कंपनी से संपर्क किया है. उन्होंने हमें चार हजार थार गाड़ियों की एक लिस्ट दी है. हमारी पुलिस घर- घर जाकर चेक कर रही है कि किस गाड़ी से हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि थार गाड़ी की सूचना देने वाले शख्स को सोनीपत पुलिस 50 हजार रुपये का ईनाम भी (Sonipat Police Announce reward in road rage case) देगी. मृतक जगबीर के बेटे संदीप की आत्महत्या मामले में बताया कि हम परिजनों से लगातार संदीप के पोस्टमार्टम करवाने के लिए बातचीत कर रहे हैं और हमारे आला अधिकारी परिवार के संपर्क में है. वही परिवार ने जो मांगे रखी है उनके लिए परिवहन विभाग सरकार के सामने बातचीत कर रहा है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में रोडरेज मामला: थार की सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम, SIT कर रही मामले की जांच

ये भी पढ़ें-सोनीपत में रोडरेज मामला: रोडरेज में मारे गए बस ड्राइवर के बेटे ने किया सुसाइड, रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details