हरियाणा

haryana

हिसार में 12 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, जगाधरी पुलिस ने पकड़ा पशु मांस से भर कैंटर, पढ़ें बड़ी खबरें

By

Published : Jul 4, 2022, 9:03 AM IST

अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) आयोजित की जाएगी. इस रैली (Army Bharti 2022) में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY
HARYANA TOP TEN NEWS TODAY

Agniveer Army Recruitment: हिसार में 12 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, यहां करें पंजीकरण

अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) आयोजित की जाएगी. इस रैली (Army Bharti 2022) में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

राम रहीम असली या नकली: हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई, डेरा समर्थकों ने दायर की है याचिका

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट आज डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के अनुयायियों द्वारा दायर की गई एक रिट याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में दावा किया गया है कि पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम का हाव भाव असली राम रहीम जैसा नहींं है.

जगाधरी पुलिस ने पकड़ा पशु मांस से भर कैंटर, जांच के लिए भेजे सैंपल

यमुनानगर की जगाधरी सदर थाना पुलिस (Jagadhri Sadar police station) ने पशु मांस से भरे एक कैंटर को काबू किया है. जिसमें 6 टन पशु मांस भरा हुआ था. गौ रक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने कैंटर को पकड़ा है. फिलहाल मांस के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने कैंटर सहित चालक को हिरासत में लिया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों की महापंचायत, जिहादियों के बहिष्कार का फैसला

रविवार को मानेसर के बाबा भीष्म दास मंदिर में इन दोनों घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने महापंचायत (hindu mahapanchayat in manesar) की. जिसमें फैसला किया गया कि जिहादियों को मानेसर से बाहर किया जाए.

मकड़ौली टोल प्लाजा कर्मी पर जानलेवा हमला करने का मामला, दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार

रोहतक-पानीपत र्हाइवे पर स्थित मकड़ौली टोल प्लाजा (makrauli toll plaza rothak) कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया है. भारतीय किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष राजू मकड़ौली के साथ आरोपी ने 24 जून की रात प्लाजा पर फायरिंग की थी. पुलिस ने मकड़ौली को तो अगले ही दिन दबोच लिया था लेकिन उसके 5 साथी फरार हो गया थे.

फरीदाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक, दुष्यंत बोले- गठबंधन में लड़ेंगे हरियाणा में नगर निगम चुनाव

फरीदाबाद: रविवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in faridabad) की अध्यक्षता की. इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने 19 मामलों में से 11 का समाधान किया. बाकी आठ मामले अगली मीटिंग के लिए छोड़ दिए. हरियाणा में नगर निगम चुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निगम चुनाव भी बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जैसे ही चुनाव आयोग हरियाणा में नगर निगम चुनाव (municipal election in haryana) की घोषणा करेगा, दोनों पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

फर्जी पुलिस वाला बन लोगों से की अवैध वसूली, अधिकारियों पर कार्रवाई ना करने का आरोप

कैथल में फर्जी पुलिसकर्मी (fake policemen in kaithal) बनकर लोगों से रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

Road Accident in Bhiwani: सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत, एक गंभीर रुप से घायल

भिवानी में एक भीषण सड़क हादसा हो (Road Accident in Bhiwani) गया. सड़क हादसे में चार लोग चपेट में आ गए. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई औऱ एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है.

करनाल: स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जला ड्राइवर

हरियाणा के करनाल में रविवार अलसुबह दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. हादसा इंद्री शहीदी चौक के पास हुआ. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनो ट्रक मीट मार्केट की दुकानों मे घुस गए.

फौज की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे 5 युवकों को कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

रविवार सुबह दौड़ कर रहे पांच युवकों को तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने टक्कर मार (car accident in palwal) दी. टक्कर लगने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details