हरियाणा

haryana

विधानसभा में गूंजेगा पेपर लीक मामला, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार परचून की तरह बेच रही नौकरियां

By

Published : Aug 17, 2021, 3:41 PM IST

bhupinder hooda

हरियाणा में मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) से पहले राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने पेपर लीक (constable paper leak) पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने की योजना बनाई है.

दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) से पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक (constable paper leak) मामले को लेकर सरकार पर कई वार किये हैं. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में पेपर लीक का मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा. हरियाणा में नौकरियां ऐसे बेची जा रही हैं जैसे परचून बिक रहा हो, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब तक हरियाणा में दो दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं लेकिन किसी की भी जांच सरकार ने नहीं कराई. पेपर लीक क्यों हुआ, कैसे हुआ और किसने किया ये जानने के लिए सरकार ने जांच ही नहीं कराई.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि इस मानसून सत्र में हमारे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. सरकार पूरे तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, रजिस्ट्री घोटाले और धान घोटाले की जांच रिपोर्ट आज तक बाहर नहीं आई. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों की मांगे जायज हैं और सरकार को उनसे बात करनी चाहिए, हम भी विधानसभा में उनका मुद्दा उठाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कहा कि इस सत्र में बेरोजगारी (unemployment), अपराध(crime) और किसान(farmer protest) का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे, जिसके लिए 19 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

आपको बता दें कि सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी. दोनों दिन सुबह और शाम दो हिस्सों में ये परीक्षा होनी थी. 7 अगस्त को सुबह की परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन शाम की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. तब से इसमें कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंःदक्षिण हरियाणा में राव इंद्रजीत का विकल्प तलाश रही बीजेपी? सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान

हरियाणा विधानसभा का आगामी मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) 20 अगस्त से शुरु होगा. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyan chand gupta) ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. मानसून सत्र के लिए ड्रा के जरिए प्रश्नकाल का चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details