हरियाणा

haryana

भिवानी: खस्ताहाल स्टेडियम और कोच की कमी, कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी?

By

Published : Aug 8, 2020, 8:10 PM IST

भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना के स्टेडियम में कच्ची मंडी बनाई गई थी. लेकिन उसके बाद अनाज को नीचे स्टेडियम में वैसे का वैसे छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से स्टेडियम की हालत खस्ता हो गई है.

stadium in bad condition in tigrana village bhiwani
stadium in bad condition in tigrana village bhiwani

भिवानी: हरियाणा में साल 2021 में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए खेल मंत्री संदीप सिंह जोरों- शोरों से जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं. वहीं, हरियाणा के प्रत्येक जिले में कोरोना के चलते स्टेडियमों में बनाई गई कच्ची मंडियों की वजह से स्टेडियम के हालात खस्ता हैं.

खस्ताहाल स्टेडियम

भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना में भी स्टेडियम में कच्ची मंडी बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद बचा हुआ अनाज को स्टेडियम में वैसे का वैसे छोड़ दिया गया है. जिसके कारण स्टेडियम की हालत इन दिनों काफी खस्ताहाल है, जिसके चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फुटबॉल ग्राउंड में पानी भरा हुआ है. स्टेडियम में शौचालय की सुविधा नहीं है. खिलाड़ी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिससे चलते खिलाड़ियों में गिरने का डर बना रहता है.

खस्ताहाल स्टेडियम और कोच की कमी, देखें वीडियो

खुद बनाया मैदान

गांव के खिलाड़ियों ने हॉकी के लिए खुद ग्राउंड तैयार किया है. जिसमें वे प्रैक्टिस करते हैं. गांव के कुछ युवाओं ने खेत की जमीन बराबर कर उसे मैदान का आकार दिया है.

भिवानी जाते हैं प्रैक्टिस करने

बता दें कि भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में अपना नाम कमा चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो यहां के गांव तिगड़ाना के स्टेडियम की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है. गांव के तकरीबन 350 खिलाड़ी हर दिन अपनी प्रैक्टिस के लिए भिवानी आने के लिए मजबूर हैं.

'कोई नहीं सुनता'

पंकज, गौरव और अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि स्टेडियम में हॉकी का कोच ना होने की वजह से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खिलाड़ियों ने बताया कि वो इसकी शिकायत नगर मार्केटिंग कमेटी और जिला उपायुक्त से भी कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. खिलाड़ियों ने बताया कि यहां ज्यादातर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी अपनी तैयारियां करते हैं, लेकिन स्टेडियम के खस्ताहाल होने की वजह उन्हें बाहर जाकर प्रैक्टिस करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- आमने-सामने दुष्यंत और विज ! डिप्टी सीएम ने SET रिपोर्ट को किया खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details